सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली बनाते हैं, सोलर पैनल से बनने वाली इस बिजली के द्वारा घर में बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। अगर आप 1 किलोवाट के सोलर पैनल का सिस्टम अपने घर में लगवाना चाहते हैं, तो जानें 1 किलोवाट सोलर पैनल कितनी बिजली बनाएगा?
1 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली बनेगी?
सोलर पैनल के अंदर सोलर सेल लगे होते हैं, जो सोलर पैनल के सबसे महत्वपूर्ण घटक होते हैं, सोलर सेल पर जब सूरज की रोशनी पड़ती है, तो उनमें फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट के कारण इलेक्ट्रॉन मुक्त हो कर प्रवाहित होने लगते हैं, मुक्त इलेक्ट्रॉन के प्रवाह से ही बिजली बनती है।
अब अगर हम जानना चाहें की घर में अगर सोलर सिस्टम लगवाएँ तो ये कितनी बिजली बनाएगा? तो देखें
- यदि 1 किलोवाट सोलर पैनल को 1 घंटे अच्छी धूप मिलती है, तो यह 1 किलोवाट-घंटा (kWh) बिजली का उत्पादन कर सकता है।
- यदि सोलर पैनल पर 5 घंटे तक उचित मात्रा में धूप पड़ती है, तो वे 5 किलोवाट-घंटा (kWh) बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, जिसे 5 यूनिट बिजली कहा जाता है।
- सोलर पैनल से बिजली उत्पादन में कुछ पावर लॉस भी होता है, ऐसे में 1 किलोवाट सोलर पैनल से दिनभर में 4-से 6 यूनिट बिजली ही बन पाएगी।
सोलर पैनल किस तरह से ज्यादा बिजली बनाएंगे?
- सोलर पैनल यदि सही दिशा एवं कोण पर लगा हो तो उनसे उचित मात्रा में बिजली प्राप्त की जा सकती है।
- सोलर पैनल दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए ताकि दिन भर अधिकतम सूर्य का प्रकाश प्राप्त कर सकें।
- मोनोक्रिस्टलाइन पैनल सबसे कुशल होते हैं और कम रोशनी में भी बिजली बना सकते हैं। इसलिए सोलर पैनल लगाते वक्त इन्हें ही लगवाएं।
- सोलर पैनल ऐसी जगह लगाएं की उन पर किसी प्रकार की छाया न पड़े, जिससे वे सही से बिजली का उत्पादन कर सकें।
इसके अलावा, सोलर पैनल की उम्र, रखरखाव और सफाई भी बिजली उत्पादन को प्रभावित कर सकती है।
यदि आप सोलर पैनल लगवाने का विचार कर रहे हैं, तो आपको एक सोलर इंस्टॉलर से सलाह लेनी चाहिए। वो साइट विजिट करकेआपके लिए सबसे अच्छा सोलर सिस्टम चुनने में मदद कर सकते हैं।