इन 3 Solar Stocks पर रखें नजर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न

Photo of author

Written by Solar News

Published on

इन 3 Solar Stocks पर रखें नजर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न
3 Solar Stocks

भारत में सोलर एनर्जी का उत्पादन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, आने वाले कुछ वर्षों में यह दुनियाँ में सबसे बड़ा सोलर उत्पादक देश बन जाएगा। देश में कई ब्रांड के सोलर उपकरण बनाए और बेचे जाते हैं। इनमें से कुछ कंपनियां शेयर बाजार में भी मौजूद हैं। इन कंपनियों में निवेश करने के बाद आप बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं। टॉप 3 Solar Stocks की जानकारी प्राप्त कर उनमें निवेश करने का विचार किया जा सकता है।

3 Solar Stocks

सौर ऊर्जा से जुड़ी ज्यादातर कंपनियों द्वारा निवेशकों को बढ़िया लाभ प्रदान किया जाता है। सौर ऊर्जा से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट देश में स्थापित किये जा रहे हैं। आने वाले समय में ई-वाहनों में प्रयोग की जाने वाली बैटरी को भी सौर ऊर्जा के माध्यम से चार्ज किया जाएगा। भारत के शेयर बाजार में शानदार लाभ प्रदान करने वाले टॉप 3 Solar Stocks में निवेश कर जबरदस्त रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

WAAREE Renewables Energies Ltd

वारी देश में सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करने वाला टॉप सोलर ब्रांड है, इनके द्वारा सोलर प्लांट को इंस्टाल करने के अलावा रखरखाव एवं डिजाइन भी किया जाता है। इस कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को बहुत तगड़ा रिटर्न प्रदान किया गया है।

24 सितंबर को WAAREE Renewables Energies Ltd का शेयर 1990 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 18.80 हजार करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर की कीमत पिछले 52 हफ्तों में अधिकतम 3,037.75 रुपये तक पहुंची है, एवं सबसे न्यूनतम कीमत 240 रुपये पर रही है।

SWELECT Energy System Ltd (SW Solar)

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह कंपनी सोलर उपकरणों का निर्माण एवं उनसे जुड़ी हुई सेवाओं को प्रदान करने पर कार्य करती है। कंपनी द्वारा सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले लगभग सभी उपकरणों का निर्माण किया जाता है। इसके शेयर में निवेश करने वाले नागरिकों को भी बढ़िया लाभ प्राप्त हुआ है।

Also Readसोलर सब्सिडी का लाभ उठाएं, बिजली की आम जरूरतों को करें 1kW सोलर सिस्टम से पूरा

सोलर सब्सिडी का लाभ उठाएं, बिजली की आम जरूरतों को करें 1kW सोलर सिस्टम से पूरा

SWELECT Energy System Ltd (SW Solar) का शेयर 24 सितंबर को अधिकतम 1264.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 1.91 हजार करोड़ रुपये है। पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर का हाई प्राइस 1,492.75 रुपये पर गया है, जबकि सबसे लो प्राइस 483.70 रुपये पर रहा है।

GENSOL Engineering

यह सोलर एनर्जी से जुड़ी EPC सेवाओं, और सोलर प्लांट को स्थापित करने वाला एक ब्रांड है, इनके द्वारा सोलर उपकरणों का निर्माण भी किया जाता है। GENSOL Engineering का शेयर 24 सितंबर को अधिकत 873 रुपये पर पहुंचा। कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.25 हजार करोड़ रुपये है। बीते 52 हफ्तों में शेयर की अधिकतम कीमत 1,376 रुपये रही है। जबकि सबसे कम शेयर की कीमत 640.33 रुपये पर पहुंची है।

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले शेयर बाजार के विशेषज्ञ से सलाह प्राप्त करें, एवं खुद से भी अधिक से अधिक रिसर्च करें। इस प्रकार आप सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।

Also Readसोलर पैनल इन 8 कारणों की वजह से होता है फायदेमंद, देखें पूरी जानकारी

सोलर पैनल इन 8 कारणों की वजह से होता है फायदेमंद, देखें पूरी जानकारी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें