गर्मियों के मौसम गर्मियों से राहत प्राप्त करने के लिए अधिक लोड वाले अनेक उपकरणों को चलाया जाता है, ऐसे में उपभोक्ता को बिजली का बिल अधिक प्राप्त होता है, साथ ही अधिक बिजली का लोड होने के कारण कई बार पावर कट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सोलर पैनल को लगा कर अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
5 Kilowatt सोलर पैनल
सोलर पैनल के अंदर सोलर सेल लगे होते हैं, जो सूर्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉन को मुक्त करते हैं, मुक्त इलेक्ट्रॉन बहने लगते हैं, जिससे बिजली का उत्पादन होता है। यदि आपके घर या प्रतिष्ठान में 22-25 यूनिट बिजली का प्रयोग हर दिन होता है तो ऐसे में आप 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं, ये सोलर पैनल आपकी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
5 Kilowatt सोलर पैनल लगाने का खर्चा
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी मुख्य उपकरण होते हैं, सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का कार्य करते हैं, सोलर इंवर्टर डीसी को एसी में बदलने का काम करते हैं एवं सोलर बैटरी में पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर करने का काम किया जाता है, इन्हें लगाने का खर्चा इस प्रकार हो सकता है:-
- 5 किलोवाट ऑनग्रिड सिस्टम– इस सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, ऐसे सिस्टम में बैटरी को नहीं जोड़ा जाता है, ऑनग्रिड सिस्टम पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। 5 Kilowatt सोलर पैनल ऑनग्रिड लगाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में सिस्टम पर कुल खर्चा 1.70 लाख रुपये तक हो सकती है।
- 5 किलोवाट ऑफग्रिड सोलर सिस्टम– इस सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी जोड़ी जाती है, जिसका प्रयोग आवश्यकता पड़ने पर यूजर कर सकता है। ऐसे सोलर सिस्टम को अधिक बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए बेस्ट कहा जाता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा लगभग 2.80 लाख से 3.20 लाख रुपये तक हो सकता है।
सोलर सिस्टम को स्थापित कर जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम किया जा सकता है, ऐसे में पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है।