सोलर पंप पर 60% सब्सिडी देगी यूपी सरकार, कम कीमत में लगेगा बढ़िया सोलर पंप

Photo of author

Written by Solar News

Published on

सोलर पंप पर 60% सब्सिडी देगी यूपी सरकार, कम कीमत में लगेगा बढ़िया सोलर पंप

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ की ज्यादातर आबादी कृषि से जुड़ी हुई है। आधुनिक तकनीक के उपकरणों का प्रयोग कर कृषि को विकसित किया जा सकता है। कृषि में कई कार्यों को करने के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है, ऐसे में सोलर एनर्जी से प्राप्त होने वाली बिजली का प्रयोग किया जा सकता है, सोलर पंप पर 60% सब्सिडी (Solar Subsidy on Solar Pump) प्राप्त कर सिंचाई कार्यों को करने में आसानी होती है।

सोलर पंप पर 60% सब्सिडी

पारंपरिक रूप से की जाने वाली खेती में जीवाश्म ईंधन से चलने वाले पंपों का प्रयोग किया जाता है, ये उपकरण किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं, इनके प्रयोग से पर्यावरण भी भारी मात्रा में प्रदूषित होता है। सोलर पंप का प्रयोग करने से किसान आर्थिक बचत कर सकते हैं, और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी सहायता प्रदान करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को सोलर पंप लगाने पर 60% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

कितनी क्षमता के सोलर पंप पर मिलेगी सब्सिडी?

सोलर सब्सिडी 2HP से 10HP तक की क्षमता के सोलर पंप को लगाने पर प्रदान की जाती है, सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत प्रदान की जाती है। सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के बाद 40% राशि का ही भुगतान किसान द्वारा किया जाता है। सोलर उपकरणों के प्रयोग से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, और किसानों की बिजली की जरूरतें भी पूरी हो जाती है।

Also ReadAutomatic Solar Light खरीदें सिर्फ 349 रुपये में, घर को करें रोशन

Automatic Solar Light खरीदें सिर्फ 349 रुपये में, घर को करें रोशन

सोलर पंप पर मिलने वालाई सब्सिडी देखें

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर सब्सिडी सोलर पंप की क्षमता के अनुसार प्रदान की जाती है, यह राशि इस प्रकार रहती है:-

  • 2HP (DC सबमर्सिबल पंप): इसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये तक है, इस पर लगभग 65 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • 2HP (AC सरफेस पंप): इस पंप की कीमत लगभग 1.72 लाख रुपये तक रहती है, इस पर 64 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है।
  • 3HP (AC सोलर पंप): इस पंप पर लगभग 81 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है।
  • 5HP (AC सबमर्सिबल पंप): इस पंप पर 1.26 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • 7.5HP सोलर पंप: इस पर लगभग 1.70 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • 10HP सोलर पंप: यह एक उच्च क्षमता का सोलर पंप होता है, इस पर सरकार द्वारा लगभग 2.86 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

इस प्रकार करें यूपी में सोलर पंप पर 60% सब्सिडी का आवेदन

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में पंजीकरण करना है। जिसके बाद सोलर पंप की बुकिंग करें के विकल्प पर क्लिक करना होता है, एवं मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होती है। इसके बार आपको पोर्टल की ओर से मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जाती है, इसमें आवेदन शुल्क को ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। सब्सिडी का आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट में ही करना चाहिए।

Also Readखेतों में करें 3HP सोलर वाटर पंप से सिंचाई, होंगे बहुत सारे फायदे

खेतों में करें 3HP सोलर वाटर पंप से सिंचाई, होंगे बहुत सारे फायदे

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें