
देश में नवीकरणीय ऊर्जा की मांग बाजार में लगातार बढ़ती ही जा रही है। आजकल हर कोई अपने घर पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल कराना चाहता है ताकि उन्हें बिजली की समस्या से परेशान ना होना पड़े। इसके साथ ही यह आपके बिजली बिल के खर्चे को भी कम करता है। आपको बता दें सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी से सम्बंधित कई योजनाएं शुरू की गई जिसके तहत आप सब्सिडी का लाभ लेकर सोलर पैनल खरीद सकते हैं। लेकिन इसके कुछ नियम होते हैं। आइए जानते हैं कि 2kW सोलर पर सब्सिडी के साथ बैटरी मिलती है या नहीं।
2kW सोलर सिस्टम
अगर आप भारी बिजली बिलों के खर्चे से परेशान हैं अथवा आपके यहां बार बार बिजली कटौती की जाती है तो आप अपने घर पर 2kW सोलर पैनल सिस्टम को लगा सकते हैं। यह आपके घर के बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति करने में मदद करेगा। इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.2 लाख से लेकर 1.8 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
2kW सोलर पैनल सिस्टम में आपको कुछ विकल्प मिल जाते हैं जैसे ऑन ग्रिड, ऑफ ग्रिड एवं हाइब्रिड। इसके साथ सरकार से आपको सब्सिडी भी मिल सकती है जिससे आप इसे आसानी और कम खर्चे में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Solar Panel Yojana: फ्री में लगवाएं अब सोलर पैनल
क्या 2kW सोलर पर सब्सिडी के साथ बैटरी मिलेगी?
कई लोगों के मन में सवाल रहता है की उन्हें 2kW सोलर पर सब्सिडी के साथ बैटरी मिलेगी या नहीं, तो आपको बता दें यह सोलर पैनल पर निर्भर करता है कि आप कौन सा सिस्टम लगवा रहे हैं। अगर आप ऑन ग्रिड सिस्टम लगाते हैं तो इसमें आपको सरकारी सब्सिडी मिलती है लेकिन इसमें बैटरी शामिल नहीं होती है। इस सिस्टम को सीधे बिजली ग्रिड से जोड़ा जाता है जो दिन के समय में सोलर द्वारा बनाई गई ऊर्जा का इस्तेमाल करता है।
यदि आप ऑफ ग्रिड सिस्टम को लगाते हैं तो इसमें आपको बैटरी बैकअप की सुविधा मिलती है इसका इस्तेमाल रात के टाइम में होता है। इसके अलावा बिजली न होने पर यह काम करता है।
वहीं हाइब्रिड सोलर सिस्टम में ग्रिड और बैटरी दोनों मिलती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 1.7 लाख से 2 लाख के बीच मिल सकता है।
आमतौर पर सरकार ग्रिड से जुड़े वाले सिस्टम पर ही सब्सिडी देती है जो कि ऑन ग्रिड सिस्टम है। लेकिन इस सिस्टम में बैटरी नहीं होती है। अगर आप बैटरी वाले सोलर सिस्टम के को खरीदते हैं तो इसमें सब्सिडी मिलना मुश्किल होता है।