
अब से राजस्थान नागरिकों को बिजली बिल के खर्चे से परेशान नहीं होना पड़ेगा और ना ही बिजली कटौती की समस्या होगी। यह खबर सुनकर आप खुश हो गए होंगे या फिर कन्फ्यूज अथवा आपको यह झूठी खबर भी लग रही है। लेकिन आपको बता दें यह खबर सही है राजस्थान सरकार ने हाल ही में राज्य के 1.04 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। सरकार नई योजना के तहत 27 लाख लोगों के खाते में 50,000 रुपये भेजने वाली है जिससे वे बिना एक रूपए खर्च किए अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में पूरी जानकारी।
क्या है योजना और किसे मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत सरकार लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। सरकार का उद्देश्य है जो लोग प्रति माह 150 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करते हैं उनके छतों पर सोलर पैनल लगाएं जाएंगे। यह 27 लाख लोग इसी में शामिल होते हैं। जिस प्रकार केंद्र सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत लाभार्थी नागरिक को सब्सिडी देती है ठीक आपको राज्य सरकार द्वारा आपको इस योजना में 17000 रूपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त जो नागरिक 150 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी यह छूट मिलेगी। आप इस सब्सिडी को लेकर या तो खुद सोलर पैनल लगवा सकते हैं अथवा बिजली कम्पनी आपके घर आएगी और सोलर पैनल लगाएगी।
सरकार और केंद्र सरकार देगी सब्सिडी
योजना को शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से इसकी परमिशन मांगी थी जो कि उसे मिल गई है। यह योजना पीएम सूर्य घर योजना से ही जुड़ी है जिसके तहत लाभार्थी नागरिक को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
सब्सिडी से होगी सोलर पैनल की भरपाई
अगर कोई 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगता है तो उसे करीबन 50,000 रूपए का खर्चा करना होगा। लेकिन यह खर्चा आपका बचने वाला है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा इस पर 33,000 रूपए की सब्सिडी दी जाती है जबकि राज्य सरकार इस पर 17,000 रूपए की सब्सिडी दे रही है।
जिन लोगों की नहीं है छत
जानकारी के लिए बता दें सर्वे में पता लगा है कि राज्य के 77 लाख लोगों के पास छत ही नहीं है जिस पर वे सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवा सके। लेकिन चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि सरकार ने इसका भी समाधान निकाला है। सरकार का कहना है कि वह इसके लिए घरों के आसपास सरकारी बिजली सब स्टेशन अथवा सरकारी बिल्डिगों की छतों पर बड़े बड़े सोलर प्लांट लगाएगी।
आर्थिक बोझ कम होगा
सरकार ने इतना बड़ा फैसला इसलिए लिया है ताकि वह अपने ऊपर बढ़ रहें आर्थिक बोझ को थोड़ा कम कर सके। बता दें सरकार द्वारा हर साल लोगों को लगभग 6200 करोड़ रूपए की मुफ्त बिजली दी जा रही है। इससे प्रत्येक बिल पर 562 रूपए की छूट मिलती है। लेकिन यदि इतने लोगों के घरों पर सोलर पैनल स्थापित हो जाते हैं तो सरकार को आर्थिक बोझ से छुटकारा मिलेगा साथ ही लोग भी सस्ती बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे।