
देश में रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र के उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा के महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। यह फैसला देश के लिए भी बेहतर साबित होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें राज्य सरकार की ऊर्जा विभाग की सिंगल विंडो कमेटी में बुधवार को 178 मेगावाट की नई सौर एवं पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए परमिशन दे दी है। यह करीबन 869.8 करोड़ रूपए इन्वेस्ट वाली परियोजना है। इस परियोजना से राज्य के नागरिक सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी देखें- भारत में कितनी पनबिजली परियोजनाएं चल रही है और उनकी क्षमता क्या है, जानें सबकुछ
इन प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी!
जैसा की हमने आपको बताया कि सौर एवं पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट को सरकार से मंजूरी मिल गई है जो की अलग अलग राज्यों में शुरू की जाएगी, आइए इनके बारे में जानते हैं।
- एक 69.5 मेगावाट वाली सोलर पार्क परियोजना है जो सुबरनपुर जिले के बीरमहाराजपुर में बनाए जाएगी। यह काम प्रोजल ग्रीन एनर्जी लिमिटेड करेगी।
- क्योंझर के तेलकोइ में 49.5 मेगावाट की सोलर परियोजना आइनॉक्स सोलर लिमिटेड द्वारा शुरू की जाएगी।
- 10 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट को झारसुगुड़ा के लखनपुर में महंदी कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा शुरू किया जाएगा।
- एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड, पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट को नबरंगपुर जिले के पापदाहांडी में लगाएगी।
ओडिशा ग्रीन एनर्जी में शानदार बढ़ोतरी
सिंगल विंडो कमेटी ने अभी तक प्रोजेक्ट के अतिरिक्त सोलर और पवन ऊर्जा के प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दे दी है। यह 1,844.86 मेगावाट के हैं। इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 12,599.79 करोड़ रूपए का बड़ा इन्वेस्ट किया जाएगा। इससे ओडिशा राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ेगा और स्वच्छ ऊर्जा के टारगेट को भी पूरा किया जाएगा।