ओडिशा में सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, ₹869.8 करोड़ का होगा निवेश

ओडिशा सरकार ने हाल ही में बहुत बड़ा ऐलान किया है। राज्य में नई सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं में ₹869.8 करोड़ का खर्चा किया जाएगा।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

ओडिशा में सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, ₹869.8 करोड़ का होगा निवेश

देश में रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र के उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा के महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। यह फैसला देश के लिए भी बेहतर साबित होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें राज्य सरकार की ऊर्जा विभाग की सिंगल विंडो कमेटी में बुधवार को 178 मेगावाट की नई सौर एवं पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए परमिशन दे दी है। यह करीबन 869.8 करोड़ रूपए इन्वेस्ट वाली परियोजना है। इस परियोजना से राज्य के नागरिक सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी देखें- भारत में कितनी पनबिजली परियोजनाएं चल रही है और उनकी क्षमता क्या है, जानें सबकुछ

इन प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी!

जैसा की हमने आपको बताया कि सौर एवं पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट को सरकार से मंजूरी मिल गई है जो की अलग अलग राज्यों में शुरू की जाएगी, आइए इनके बारे में जानते हैं।

Also Readक्या 1.5 टन AC को 4kW सोलर पैनल से चला सकते हैं? जानिए पूरी कैलकुलेशन

क्या 1.5 टन AC को 4kW सोलर पैनल से चला सकते हैं? जानिए पूरी कैलकुलेशन

  • एक 69.5 मेगावाट वाली सोलर पार्क परियोजना है जो सुबरनपुर जिले के बीरमहाराजपुर में बनाए जाएगी। यह काम प्रोजल ग्रीन एनर्जी लिमिटेड करेगी।
  • क्योंझर के तेलकोइ में 49.5 मेगावाट की सोलर परियोजना आइनॉक्स सोलर लिमिटेड द्वारा शुरू की जाएगी।
  • 10 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट को झारसुगुड़ा के लखनपुर में महंदी कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा शुरू किया जाएगा।
  • एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड, पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट को नबरंगपुर जिले के पापदाहांडी में लगाएगी।

ओडिशा ग्रीन एनर्जी में शानदार बढ़ोतरी

सिंगल विंडो कमेटी ने अभी तक प्रोजेक्ट के अतिरिक्त सोलर और पवन ऊर्जा के प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दे दी है। यह 1,844.86 मेगावाट के हैं। इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 12,599.79 करोड़ रूपए का बड़ा इन्वेस्ट किया जाएगा। इससे ओडिशा राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ेगा और स्वच्छ ऊर्जा के टारगेट को भी पूरा किया जाएगा।

Also Readधड़ाम से गिरा ये सोलर शेयर 2400 से गिरकर ₹46 पर, अब लग रहे अपर सर्किट क्या वाकई डूब रही है कंपनी?

धड़ाम से गिरा ये सोलर शेयर 2400 से गिरकर ₹46 पर, अब लग रहे अपर सर्किट क्या वाकई डूब रही है कंपनी?

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें