सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, सोलर पैनल के प्रयोग से सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किया जाता है, सोलर पैनल को सही से स्थापित करने के बाद आप लम्बे समय तक उनका लाभ उठाए सकते हैं। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सबसे महत्वपूर्ण उपकरण होते हैं, यदि सोलर पैनल का रखरखाव सही से किया जाए तो इनके प्रयोग से आप 25 साल तक बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सोलर पैनल कैसे खराब होते हैं?
सोलर पैनल के खराब होने का कारण विशेषकर उसके निर्माण में किसी परेशानी होती है, साथ ही सोलर पैनल को इधर-उधर ले जाने में भी वे खराब हो सकते हैं। सोलर पैनल के खराब होने की घटनाएं बहुत ही कम होती है, लेकिन फिर भी सोलर पैनल कई बार काम नहीं करते हैं, ऐसे में खराब सोलर पैनल को सही करने के तरीके से आप खुद ही उन्हें सही कर सकते हैं।
सोलर पैनल के खराब होने के मामले में ज्यादातर कारण उनका डैमेज हो जाना होता है, सोलर पैनल पर पत्थर गिरने से, कोई नुकीली चीज से टकराने से सोलर पैनल खराब हो जाते हैं, सोलर पैनल के लगे जंक्शन बॉक्स का डायोड खराब होने से भी सोलर पैनल सही से काम नहीं करता है, जंक्शन बॉक्स में लगे डायोड को आसानी से सही किया जा सकता है।
खराब सोलर पैनल कैसे सही करें
- यदि सोलर पैनल सही काम नहीं कर रहा है तो आप इसमें लगे जंक्शन बॉक्स को खोले एवं मल्टीमीटर की सहायता से आप डायोड को चेक करें।
- खराब सोलर पैनल को सोल्डरिंग आयरन की सहायता से एवं स्क्रू-ड्राइवर की सहायता से बाहर निकालें।
- जंक्शन बॉक्स में लगे डायोड को बाहर निकल कर डायोड में बनी सिल्वर लाइन को देखें, उसकी दिशा याद रखें।
- इसके बाद आप जंक्शन बॉक्स में लगे डायोड की रेटिंग का नया डायोड खरीदें, एवं उसे सही दिशा में ही स्थापित करें।
- यदि आप डायोड को गलत दिशा में लगाते हैं तो ऐसे में वह ठीक से कार्य नहीं करता है।
जंक्शन बॉक्स में डायोड लगाने के लिए आप सोल्डरिंग आयरन का प्रयोग करें, सोलर पैनल की साफ़-सफाई समय पर करते रहें, जिससे आप उनके द्वारा लम्बे समय तक बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।