अगर आप बिजली के भारी भरकम बिल से परेशान हैं, या बिजली की कटौती से जूझ रहे हैं, तो आप 5 kW हाइब्रिड सिस्टम (5kW Hybrid Solar System) को लगाकर बिजली की सभी परेशानियों को हल कर सकते हैं। ऐसे सोलर सिस्टम से आप सभी प्रकार के उपकरणों को चला सकते हैं। इस सिस्टम से 2 एसी, हीटर और सभी क्षमता के लोड आसानी से चलाए जा सकते हैं।
परफेक्ट सोलर सिस्टम
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल मुख्य उपकरण होते हैं, निम्न प्रकार के सोलर सिस्टम आप घर में लगा सकते हैं:-
- ऑन-ग्रिड सिस्टम: इस प्रकार के सिस्टम में नेट-मीटर लगाया जाता है, सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है।
- ऑफ-ग्रिड सिस्टम: ऐसे सोलर सिस्टम में बैटरी भी जोड़ी जाती है, इसमें पॉवर बैकअप किया जा सकता है। बिजली कटौती के समय इस प्रकार एक सिस्टम से आसानी से बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
- हाइब्रिड सिस्टम: यह एक एडवांस सोलर सिस्टम है, इस सिस्टम में बैटरी एवं ग्रिड दोनों का ही प्रयोग किया जाता है।
हाइब्रिड सिस्टम की विशेषताएँ
- बिना बैटरी चलाएं– हाइब्रिड सोलर सिस्टम को आप चाहें तो बिना बैटरी के भी स्थापित कर सकते हैं, साथ ही आप अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी लगा सकते हैं।
- हाइब्रिड इंवर्टर– सिस्टम में लगने वाला हाइब्रिड इंवर्टर डुअल MPPT तकनीक के साथ में उपलब्ध रहता है, इस प्रकार के सिस्टम में आप 8 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं।
- स्केलेबल सिस्टम– यदि भविष्य में बिजली की जरूरतें बढ़ती हैं, तो ऐसे में सिस्टम में आप अतिरिक्त इंवर्टर जोड़ सकते हैं। ऐसे में 50 किलोवाट तक के सिस्टम से स्केलेबल चला सकते हैं।
- वाईफाई कनेक्टिविटी– आधुनिक तकनीक के इंवर्टर में वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा रहती है, ऐसे में सोलर सिस्टम को आसानी से ऑनलाइन मॉनिटर एवं मैनेज कर सकते हैं।
- स्मार्ट चार्जिंग– हाइब्रिड इंवर्टर 80 एम्पियर तक की चार्जिंग क्षमता के साथ में उपलब्ध रहती है, ऐसे में सिस्टम में लगी बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है।
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल
यदि आपका बजट कम है तो ऐसे में आप 575 वाट के N-टाइप जर्मन सोलर सेल से बने पैनल लगे रहते हैं। इस प्रकार में दिए गए सोलर पैनल पर 30 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। यदि आपका बजट सही है तो ऐसे में आप एडवांस तकनीक के M10 तकनीक वाले बाइफेशियल सोलर पैनल लगा सकते हैं। ऐसे सोलर पैनल हर प्रकार के मौसम में बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इस प्रकार के सोलर पैनल पर भी 30 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।
लिथियम फॉस्फेट बैटरी
हाइब्रिड सोलर सिस्टम में आप लिथियम फॉस्फेट बैटरी को जोड़ सकते हैं, इस प्रकार की बैटरी का प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है, जिसके लिए जरूरी है कि सिस्टम का प्रयोग सही से किया जाए। इस बैटरी को रखरखाव की जरूरत ही नहीं पड़ती है, सिस्टम में अधिकतम 15 बैटरी को पैरेलल जोड़ा जा सकता है। इसमें दी जाने वाली बैटरी पर 15 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।
कीमत और उपलब्धता
प्रीमियम पैकेज में लगने वाले उपकरण और कीमत-
- 8 प्रीमियम सोलर पैनल
- 5 किलोवाट हाइब्रिड इन्वर्टर
- 100A 48 वोल्ट की लिथियम फॉस्फेट बैटरी
- प्रोटेक्शन बॉक्स
- कीमत- ₹3,34,480 (+GST)
इकोनॉमिक पैकेज में लगने वाले उपकरण और कीमत-
- 575 वाट के सोलर पैनल
- 5 किलोवाट हाइब्रिड इन्वर्टर
- 100A 48 वोल्ट की लिथियम फॉस्फेट बैटरी
- प्रोटेक्शन बॉक्स
- कीमत: ₹2,98,800 (+GST)
5 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की सभी जरूरतों को पूरा कर बिल को कम कर सकते हैं, सोलर सिस्टम को स्थापित कर के पर्यावरण को भी लाभ होता है, सोलर सिस्टम किसी प्रकार का भी प्रदूषण उत्पन्न नहीं करते हैं। ऐसे में हरित भविष्य की ओर आसानी से बढ़ा जा सकता है।