Solar Stocks में मची तबाही! 37% तक लुढ़के शेयर, जानें क्यों आ सकती है 24% और गिरावट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन की नई रिपोर्ट ने सोलर सेक्टर में हड़कंप मचा दिया है। ओवरसप्लाई, घटता मार्जिन और गिरते शेयर – जानिए क्यों Waaree और Premier Energies अब निवेशकों के लिए खतरे की घंटी बन चुके हैं।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

Solar Stocks में मची तबाही! 37% तक लुढ़के शेयर, जानें क्यों आ सकती है 24% और गिरावट
Solar Stocks में मची तबाही! 37% तक लुढ़के शेयर, जानें क्यों आ सकती है 24% और गिरावट

Solar Stocks को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने एक नेगेटिव रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इंडियन सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर्स की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल भारत में रिन्यूएबल एनर्जी-Renewable Energy सेक्टर खासकर सोलर सेगमेंट में डिमांड की तुलना में सप्लाई कहीं ज्यादा है। यही वजह है कि आने वाले समय में शेयरों में और गिरावट देखी जा सकती है।

डिमांड से अधिक सप्लाई बना गिरावट की वजह

बर्नस्टीन के अनुसार, भारतीय सोलर पीवी मॉड्यूल इंडस्ट्री एक Cyclical Business है और मौजूदा समय में यह उस फेज़ में है जहां डिमांड की तुलना में सप्लाई काफी ज्यादा है। FY26 तक भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल की डिमांड लगभग 40GW रहने का अनुमान है, जबकि सप्लाई पहले से ही 70GW से अधिक है। इस ओवरसप्लाई के चलते कंपनियों के मार्जिन पर दबाव बना है और यही निवेशकों के रिटर्न को प्रभावित कर रहा है।

Waaree Energies और Premier Energies को मिली अंडरपरफॉर्म रेटिंग

बर्नस्टीन ने दो प्रमुख कंपनियों – Waaree Energies और Premier Energies – के शेयरों को लेकर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है। इन कंपनियों के शेयर पहले ही अपने उच्चतम स्तर से 37% तक टूट चुके हैं और रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है कि इनमें मौजूदा स्तर से भी 24% तक गिरावट की संभावना है।

Waaree Energies: ऊंचाई से 45% की गिरावट

1 अप्रैल को Waaree Energies का शेयर 2380 रुपए पर बंद हुआ, जबकि बर्नस्टीन ने इसका टारगेट 1902 रुपए तय किया है, जो कि वर्तमान भाव से करीब 21% कम है। अक्टूबर 2024 में कंपनी का IPO 1503 रुपए पर आया था और इसकी लिस्टिंग NSE पर 2500 रुपए पर हुई थी। नवंबर में शेयर ने 3740 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ, जिसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली और जनवरी में शेयर 2030 रुपए के लो पर आ गया।

यह भी पढें-गुजरात वालों के लिए जबरदस्त मौका! अब अपने शहर की इन कंपनियों से लगवाएं सोलर सिस्टम

Premier Energies: लिस्टिंग के बाद 35% की गिरावट

Premier Energies के शेयर पर भी बर्नस्टीन ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 693 रुपए का टारगेट दिया है, जबकि 1 अप्रैल को इसका क्लोजिंग प्राइस 910 रुपए था। यानी कि इसमें भी 24% तक की गिरावट की आशंका जताई गई है। सितंबर 2024 में इसका IPO 450 रुपए पर आया था और लिस्टिंग के समय यह 990 रुपए पर पहुंच गया था। दिसंबर में इसने 1387 रुपए का हाई बनाया, लेकिन इसके बाद से यह शेयर गिरता चला गया और अब तक इसमें 35% की गिरावट आ चुकी है।

Also ReadMicrotek 4kW सोलर सिस्टम को लगाने पर सब्सिडी के साथ में जानें कुल खर्चा

💥 सरकार दे रही भारी सब्सिडी! Microtek 4kW सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी इतनी बचत कि बिजली का बिल हो जाएगा ZERO! ⚡

ग्लोबल सोलर मार्केट में भी कमाई की चुनौती

बर्नस्टीन की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल सोलर पीवी मार्केट में भी बड़े-बड़े खिलाड़ी अब तक तगड़ा रिटर्न नहीं कमा पाए हैं। भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे सोलर पीवी मॉड्यूल्स की कीमत ग्लोबल स्टैंडर्ड से तीन गुना ज्यादा है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि फिलहाल सरकार ने इंपोर्ट पर पाबंदियां लगाई हुई हैं, जिससे घरेलू कंपनियों को बाहरी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ रहा है। हालांकि, यह स्थिति स्थायी नहीं रह सकती।

बड़ी कंपनियां ही टिक पाएंगी मैदान में

बर्नस्टीन का मानना है कि आने वाले समय में Solar Sector में वही कंपनियां टिक पाएंगी जिनके पास बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत बैकवर्ड इंटीग्रेशन होगा। उदाहरण के तौर पर, Reliance और Adani जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना सकती हैं। इनकी स्केल और लागत नियंत्रण की क्षमता उन्हें छोटे और मझोले प्लेयर्स पर भारी बनाएगी।

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

इस रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि सोलर सेक्टर फिलहाल निवेशकों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। जिन कंपनियों के शेयर अपने हाई से पहले ही टूट चुके हैं, उनमें अभी और गिरावट की संभावना बनी हुई है। ऐसे में निवेश से पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श लेना जरूरी होगा।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी बर्नस्टीन ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर आधारित है। यह Zee Business या किसी अन्य संस्थान की निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

Also Readये हैं भारत की टॉप 5 सोलर पैनल कंपनियां! पावरफुल परफॉर्मेंस और 25 साल की गारंटी के साथ

ये हैं भारत की टॉप 5 सोलर पैनल कंपनियां! पावरफुल परफॉर्मेंस और 25 साल की गारंटी के साथ

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें