
यदि आप अपने घर के मंथली आने बिजली से परेशान हैं,और बिल खर्चा कम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत अब आप सरकारी सब्सिडी के साथ -साथ फ्री में सोलर पैनल (Solar Panel) लगवा सकते हैं। इस योजना का फायदा उठाकर आप न केवल पैसे बचा सकते हैं, बल्कि इससे पर्यावरण को भी सुरक्षित रख जा सकता हैं।
Waaree सोलर से कैसे मिलेगी 25 साल फ्री बिजली
वाॅरी एनर्जीज़ लिमिटेड (Waaree Energies Ltd )भारत की बेहद जानी-मानी सोलर कंपनी मे से एक मानी जाती है जो सबसे हाई क्वालिटी के सोलर पैनल (Solar Panel) और सोलर सिस्टम किट बनाती है। इनके ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पैनल से आप सभी लगभग 25 साल तक मुफ्त बिजली का इस्तेमाल बिना किसी बिजली बिल टेंशन कर सकते हैं, इससे साथ ही बिजली बिल में 90% तक की बचत का फायदा भी होता है।
सरकार क्यों दे रही है ₹78,000 तक की सब्सिडी
सरकार 1 से 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹30,000 से लेकर ₹78,000 तक की सब्सिडी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से देती है। भारत में घरेलू सोलर पैनल इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने के लिए गोरमेंट यह कार्य कर रही है, इसके अलावा इस योजना में सब्सिडी का मुख्य उद्देश्य देशभर में स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहित करना, और दूसरा लोगों की बिजली खर्चों की परेशानियों में मदद करके आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
- 1–2 किलोवाट: ₹30,000–₹60,000 सब्सिडी
- 2–3 किलोवाट: ₹60,000–₹78,000 सब्सिडी
- 3 किलोवाट से अधिक: अधिकतम ₹78,000
यह धन राशि 30 दिनों के भीतर सभी लाभार्थियों के आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है।
वाॅरी एनर्जीज़ लिमिटेड सब्सिडी के लिए ऐसे करे आवेदन
सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना(PM Su rya Ghar Muft Bijli Yojana) के माध्यम से यदि आप Waaree Solar जैसे ब्रांड से रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आपको ₹78,000 तक की सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में प्राप्त हो सकती है। जिसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेसे को पूरा पढ़े_
- सब्सिडी के लिए आपको सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने होम पेज ओपन होगा।

- इस होम पेज मे आपको थ्री डॉट दिखाई देगा, जैसा की आपको आपको इमेज मे भी दिखाया गया है, आपको इस थ्री डॉट पर क्लिक करते ही Consumer और सरोल डाउन करके how to apply क्लिक करना है। जैसे आपको इमेज के द्वारा नीचे दिखाया गया है।

- इतना प्रोसेस पूरा करने के बाद नेक्स्ट पेज ओपन स्क्रीन के सामने होगा, जिसमे आपको Apply for Rooftop Solar का ऑप्शन लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें।

- अब अपना राज्य, बिजली वितरण कंपनी (DISCOM), उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें।

- लास्ट मे आप OTP के माध्यम से लॉगिन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें। इस तरीके के प्रोसेस से आप वाॅरी एनर्जीज़ लिमिटेड (Waaree Solar) के लिए मिलने वाली सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं।
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
- लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- घर में अपने नाम पर बिजली कनेक्शन और छत का मालिकाना हक होना जरूरी है।
- पहले किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ न लिया हो।
- छत पर सोलर पैनल लगाने की पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
Waaree की ऑल-इन-वन सोलर किट
Waaree ने एक नई Radiance Solar Kit लॉन्च की है जिसमें सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी और इंस्टॉलेशन सब कुछ शामिल है। इससे यूजर्स को अलग से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।
1. Waaree Solar क्या है?
उत्तर: Waaree Solar एक अग्रणी भारतीय सोलर पैनल निर्माता कंपनी है, जो सोलर पैनल, इनवर्टर, और अन्य सौर ऊर्जा उपकरणों का निर्माण करती है और घरेलू व व्यावसायिक सोलर समाधान प्रदान करती है।
2.Waaree Solar से क्या सच में बिजली बिल Zero हो सकता है?
उत्तर: अगर आप अपनी जरूरत के अनुसार पर्याप्त क्षमता का सोलर सिस्टम लगवाते हैं और नेट मीटरिंग का उपयोग करते हैं, तो आपका बिजली बिल काफी हद तक Zero या बहुत ही कम हो सकता है।
3. Waaree Solar लगाने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है क्या?
उत्तर: हां, भारत सरकार की PM Surya Ghar योजना के तहत 3kW तक के सोलर सिस्टम पर 40% तक की सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी राज्य सरकारों और DISCOMs के माध्यम से मिलती है।