3kW अदानी सोलर पैनल को लगाने में आएगा कितना खर्चा, यहाँ जानें

बिजली के बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं? जानें 3kW अदानी सोलर पैनल की असली कीमत, इंस्टॉलेशन का पूरा खर्च और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी! क्या यह आपके घर के लिए फायदेमंद है? पूरा जानने के लिए आगे पढ़ें!

Photo of author

Written by Solar News

Published on

3kW अदानी सोलर पैनल को लगाने में आएगा कितना खर्चा, यहाँ जानें
3kW अदानी सोलर पैनल

जिन घरों में 12 से 15 यूनिट तक बिजली का लोड हर दिन रहता है, ऐसे घरों में 3kW अदानी सोलर पैनल (Adani Solar panel price 3kw) लगाएं जा सकते हैं, इन सोलर पैनल को लगा कर आप बिजली के बिल की कम कर सकते हैं, साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

3kW अदानी सोलर पैनल

अदानी सोलर पॉवर भारत की एक जानी-मानी कंपनी है, इनके द्वारा देश भर में अनेक सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किये गए हैं। अदानी सोलर ब्रांड द्वारा पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, ऐसे में उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं।

पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 21-22 रुपये प्रतिवाट रहती है। जबकि आधुनिक तकनीक के बाइफेशियल और मोनो हाफ कट सोलर पैनल की कीमत 24-25 रुपये प्रतिवाट रहती है।

सोलर सिस्टम में कंपोनेन्ट

सोलर सिस्टम में निम्न उपकरण मुख्यतः प्रयोग किये जाते हैं:-

Also ReadHydrogen Energy: इतनी तेजी से बदल रही है दुनिया की तस्वीर, जानिए कैसे बन रहा है नया फ्यूल किंग!

Hydrogen Energy: इतनी तेजी से बदल रही है दुनिया की तस्वीर, जानिए कैसे बन रहा है नया फ्यूल किंग!

  • सोलर पैनल– सोलर पैनल द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किया जाता है, सोलर पैनल के प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। इनसे डीसी के रूप में बिजली का उत्पादन किया जाता है।
  • सोलर इंवर्टर– सोलर इंवर्टर के प्रयोग से सोलर पैनल से प्राप्त बिजली को डीसी से एसी में बदलने का कार्य किया जाता है।
  • सोलर बैटरी– सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को सोलर स्टोर करने के लिए सिस्टम में बैटरी जोड़ी जाती है, जिसका प्रयोग यूजर आवश्यकता पड़ने पर कर सकते हैं।

3kW अदानी सोलर पैनल सिस्टम की कीमत

सोलर सिस्टम मुख्य रूप से दो प्रकार से स्थापित किया जाता है, इनमें निम्न प्रकार से खर्चा हो सकता है:-

  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम– इस सिस्टम में बैटरी को नहीं जोड़ा जाता है, 3 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगभग 1.60 लाख रुपये में स्थापित किया जाता है, 3 किलोवाट क्षमता पर सरकार द्वारा 78,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिससे यह सिस्टम लगभग 90 हजार रुपये में लग सकता है।
  • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम– इस सिस्टम में पैनल से बनने वाली बिजली बैटरी में स्टोर की जाती है, ऐसे सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्चा लगभग 1.80 लाख रुपये तक हो सकता है।

इस प्रकार आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल को लगा कर बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Also Readक्या भारत में बनेगी दुनिया की सबसे सस्ती EV बैटरी?

क्या भारत में बनेगी दुनिया की सबसे सस्ती EV बैटरी?

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें