Adani Green Energy के शेयरों में आएगी तेजी का रुख, गिरावट के बाद चढ़ रहे शेयर

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में बढ़ोतरी के आ रहें हैं संकेत, गिरावट के बाद चढ़ सकते हैं शेयर, इस जानकारी को जानने के लिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

Adani Green Energy के शेयरों में आएगी तेजी का रुख, गिरावट के बाद चढ़ रहे शेयर
Adani Green Energy के शेयरों में आएगी तेजी का रुख, गिरावट के बाद चढ़ रहे शेयर

Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। आज सोमवार, 9 सितंबर 2024 को शेयर की कीमत 1,854.30 रूपए पर ट्रेड कर रही है 11:51 am तक शेयर दाम में -9:00 (0:48%) की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 2,174.10 रूपए तथा शेयर का सबसे लो लेवल 815.55 रूपए हो गया है। अभी के समय में अडानी ग्रीन एनर्जी का बाजार पूंजीकरण लगभग 2.96LCr रूपए है।

यह भी पढ़ें- सोलर कंपनी KPI GREEN के शेयर में उछाल, खरीदने को लगी निवेशकों को लाइन

Adani Green Energy

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कम्पनी अडानी समूह का हिस्सा है। इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी। और इसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। यह भारत की एक प्रसिद्ध अक्षय ऊर्जा कम्पनी है। विश्व में रिन्यूएबल एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनियों में से एक प्रमुख कम्पनी यह है। इसकी रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 10,000 मेगावाट से अधिक है। वर्तमान समय में कम्पनी ऊर्जा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। देश के कई राज्यो में काम जारी है।

Also ReadSolar Light Business: इस तरह 1500 रुपये से शुरू करें सोलर लाइट का बिजनेस, जानें कैसे

Solar Light Business: इस तरह 1500 रुपये से शुरू करें सोलर लाइट का बिजनेस, जानें कैसे

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी पढ़ें- मात्र 3 रुपये में खरीदें ये सोलर एनर्जी शेयर, बना देगा आपको करोड़पति

क्या तेजी आ सकती है शेयर में?

कम्पनी के शेयर में उतार चढ़ाव का माहौल तो लगा ही रहता है। कभी कम्पनी के शेयर ऊंचाई छूते हैं तो कई बार शेयर में भारी गिरावट भी दर्ज की जाती है। इसी प्रकार आजकल इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। शेयर में आ रही गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं। अभी के समय में गिरावट तो है लेकिन बाद में इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। आप अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में शेयर करके भविष्य में शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें पिछले कुछ दिनों पहले इसके शेयर में काफी तेजी देखी जा रही थी लेकिन आजकल थोड़ा गिरावट है।

Also ReadSolar से जुड़े बिज़नेस सेटअप, होगा महीने में लाखों का फायदा

Solar से जुड़े बिज़नेस सेटअप, होगा महीने में लाखों का फायदा

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें