भारत की सबसे बेस्ट लिथियम सोलर बैटरी खरीदें सस्ते में, पूरी डिटेल देखें

पावर बैकअप रखने के लिए बैटरी का प्रयोग किया जाता है, बाजार में कई कंपनियों की आधुनिक तकनीक की बैटरियाँ उपलब्ध हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

भारत की सबसे बेस्ट लिथियम सोलर बैटरी खरीदें सस्ते में, पूरी डिटेल देखें

सोलर सिस्टम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, सोलर सिस्टम में पावर बैकअप को रखने के लिए सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है। बाजार में कई ब्रांड की सोलर बैटरियाँ मौजूद रहती है, अभी बाजार में लिथियम सोलर बैटरी (Lithium Solar Battery) सबसे आधुनिक बैटरी उपलब्ध रहती है, इस बैटरी का प्रयोग करने के बाद बिजली की जरूरतों को लंबे समय तक प्राप्त किया जा सकता है।

लिथियम सोलर बैटरी

लिथियम सोलर बैटरी का प्रयोग करने के बाद लंबे समय तक पावर बैकअप प्राप्त किया जा सकता है। इन बैटरियों की लाइफ साइकिल लगभग 15 से 20 साल तक रहती है। ऐसे में यूजर को बार-बार बैटरी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है। इन बैटरियों को इनके लंबे समय तक बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। बैटरी का प्रयोग करने के बाद बिल को आसानी से कम किया जा सकता है।

घर के लिए बेस्ट बैटरी का चयन कैसे करें?

घर में बैटरी लगाने से पहले निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना जरूरी होता है:-

Also Readइस कंपनी को मिला BHEL का बड़ा पावर प्रोजेक्ट, शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक, पूरी डिटेल देखें

इस कंपनी को मिला BHEL का बड़ा पावर प्रोजेक्ट, शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक, पूरी डिटेल देखें

  • सिस्टम का वोल्टेज: घर में सामान्यतः 12 वोल्ट, 24 वोल्ट एवं 48 वोल्ट के सोलर सिस्टम स्थापित किये जाते हैं।
    • 12 वोल्ट सोलर सिस्टम में एक बैटरी को कनेक्ट किया जाता है।
    • 48 वोल्ट सोलर सिस्टम में 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है।
  • बैटरी का प्रकार
    • बाजार में मुख्यतः लेड एसिड बैटरी और लिथियम बैटरी देखी जा सकती है, इनमें से लेड एसिड बैटरी को ज्यादा रखरखाव की जरूरत पड़ती है, और यह जल्दी खराब भी हो जाती है। जबकि लिथियम सोलर बैटरी को बहुत कम रखरखाव की जरूरत पड़ती है। यह घरों के लिए सबसे बेस्ट बैटरी मानी जाती है।

लिथियम सोलर बैटरी के फायदे

  • लिथियम सोलर बैटरी का प्रयोग करने पर कम बैटरियों को स्थापित किया जा सकता है, ऐसे में जगह की भी बचत होती है।
  • अन्य बैटरियों की तुलना में लिथियम बैटरी कम क्षमता में भी ज्यादा बिजली को स्टोर कर सकती है।
  • बैटरियों में स्टोर बिजली का प्रयोग करने के बाद ग्रिड बिजली की खपत को कम किया जा सकता है, ऐसे में आप 300 से 500 यूनिट तक बिजली की बचत कर सकते हैं।
  • बैटरियों में लिथियम बैटरियों की स्क्रैप वैल्यू लेड एसिड बैटरियों की तुलना में अधिक होती है। ऐसे में अंत में भी बैटरियों से बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

भारत की सबसे बेस्ट लिथियम सोलर बैटरी की कीमत

  • 12 वोल्ट बैटरी: 24,500 रुपये
  • 24 वोल्ट बैटरी: 51,200 रुपये
  • 48 वोल्ट बैटरी: 96,000 रुपये
  • 48 वोल्ट प्रीमियम बैटरी: 1,15,000 रुपये
SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

नोट: सोलर सिस्टम के साथ में बैटरी लेने पर 12% GST और अलग से बैटरी खरीदने पर 18% GST का भुगतान करना होता है।

सोलर बैटरियों की लंबी लाइफ, बिजली की बचत, कम सोलर पैनल की जरूरत आदि के अनुसार भी लिथियम बैटरी को उपयुक्त कहा जाता है, इस प्रकार की बैटरियों का प्रयोग करने के बाद बिजली की जरूरत को आप कभी भी पूरा कर सकते हैं।

Also Read12V vs 24V सोलर पैनल में से कौन सा चुनें? देखें पूरी जानकारी

12V vs 24V सोलर पैनल में से कौन सा चुनें? देखें पूरी जानकारी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें