Livfast 325 वाट सोलर पैनल से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, यहाँ जानें पूरी जानकारी

LIVFAST भारत की एक प्रसिद्ध सोलर पावर विनिर्माता कंपनी है, इनके द्वारा मुख्यतः सोलर बैटरी, इंवर्टर और पैनल बनाए जाते हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

Livfast 325 वाट सोलर पैनल से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, यहाँ जानें पूरी जानकारी

भारत में सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाले अनेक ब्रांड मौजूद हैं, जिनके द्वारा टॉप क्वालिटी के सोलर उपकरणों को बनाया और बेचा जाता है। LIVFAST इन्हीं कंपनियों में से एक है, जो अलग-अलग रेंज में सोलर पैनल बनाती है। इनके द्वारा 40 वाट से 325 वाट तक की क्षमता के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। Livfast 325 वाट सोलर पैनल को घरों में और कृषि क्षेत्र में प्रयोग कर सकते हैं

Livfast 325 वाट सोलर पैनल

यह एक पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल है, इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग सबसे ज्यादा सोलर सिस्टम में किया जाता है। पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल पारंपरिक तकनीक से बनाए जाते हैं, ऐसे सोलर पैनल से आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल बिजली बनाते हैं, इनके प्रयोग से कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है।

Livfast 325 वाट सोलर पैनल की विशेषताएं

  • Livfast 325 वाट सोलर पैनल में 72 सोलर सेल लगे होते हैं।
  • इस पैनल वोल्टेज रेटिंग 24 वोल्ट रहती है, इनकी Vmp 37.8 वोल्ट हैं।
  • पैनल द्वारा अधिकतम करंट (Imp) 8.6 Amps दिया जाता है, सोलर पैनल की VOC 46.2 वोल्ट है।
  • शॉर्ट सर्किट करंट ISC 9.13 इस पैनल से प्राप्त होती है। अधिकतम सिस्टम वोल्टेज 1000 है।
  • Livfast 325 वाट सोलर पैनल की दक्षता 16% से अधिक रहती है।

कीमत और वारंटी

इस सोलर पैनल को आप ऑनलाइन माध्यम से लगभग 10,500 रुपये में खरीद सकते हैं, साथ ही आप अपने नजदीकी बाजार से भी इस सोलर पैनल को खरीद सकते हैं। लिवफ़ास्ट के इस सोलर पैनल पर 25 साल की परफ़ोर्मेंस वारंटी प्रदान की जाती है। इस सोलर पैनल द्वारा 10 साल बाद 90% दक्षता एवं 25 साल बाद 80% दक्षता के साथ बिजली का उत्पादन किया जाता है।

Also Readबिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा! अब सरकार दे रही है फ्री सोलर पैनल, जानिए कैसे करें आवेदन

बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा! अब सरकार दे रही है फ्री सोलर पैनल, जानिए कैसे करें आवेदन

लिवफ़ास्ट द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, इनमें से मोनो सोलर पैनल की कीमत अधिक रहती है। इन सोलर पैनल की सहायता से आप अपनी बिजली की जरूरतों के हिसाब से सही क्षमता का सोलर सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं।

Also ReadSolar Stock ने दिया एक साल में 500% रिटर्न, रेवेन्यू में 6100% की ग्रोथ, निवेशक हुए मालामाल

Solar Stock ने दिया एक साल में 500% रिटर्न, रेवेन्यू में 6100% की ग्रोथ, निवेशक हुए मालामाल

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें