एक 400 वाट सोलर पैनल खरीदें या 200 वाट के दो पैनल, जानें पूरी जानकारी

सोलर पैनल की सहायता से घर में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। ऐसे में कई फायदे मिलते हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

एक 400 वाट सोलर पैनल खरीदें या 200 वाट के दो पैनल, जानें पूरी जानकारी

सोलर पैनल की लोकप्रियता आज के समय में तेजी से बढ़ रही है, इनके प्रयोग से उपभोक्ताओं को कई प्रकार से लाभ प्राप्त होता है। एक सवाल ज्यादातर ग्राहकों के मन में रहता है कि एक 400 वाट के सोलर पैनल को खरीदा जाए या 200 वाट के दो सोलर पैनल को? यह कई कारकों पर निर्भर करता है, जिससे जानने के बाद आप आसानी से यह समझ सकते हैं।

एक 400 वाट सोलर पैनल खरीदें या 200 वाट के दो पैनल

सोलर पैनल खरीदने से पहले आपको इंवर्टर और सोलर चार्ज कंट्रोलर की जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि इन उपकरणों की रेटिंग के अनुसार ही सोलर पैनल खरीदे जा सकते हैं, सही रेटिंग के सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के कुशल सोलर सिस्टम इंस्टाल किया जा सकता है।

400 वाट सोलर पैनल खरीदें या 200 वाट के दो पैनल, यह इसी पर निर्भर करता है। बाजार में उपलब्ध आधुनिक तकनीक के इंवर्टर को आप खरीद सकते हैं, जिससे आप सही क्षमता के इंवर्टर को जोड़ कर सिस्टम लगा सकते हैं। सिंगल बैटरी इंवर्टर में आप 200 वाट के दो सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं, यदि आप उच्च क्षमता के इंवर्टर और कंट्रोलर का प्रयोग करते हैं तो आप 400 वाट के पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।

Also ReadUTL 3kW/24V Off Grid Solar System पर 1 लाख की भारी छूट, आज ही लगवाएं

UTL 3kW/24V Off Grid Solar System पर 1 लाख की भारी छूट, आज ही लगवाएं

400 वाट और 200 वाट पैनल के सोलर पैनल के फायदे और नुकसान

  • 200 वाट पैनल:
    • इन्हें 12V और 24V दोनों में उपयोग किया जा सकता है।
    • सिंगल बैटरी इंवर्टर के साथ भी चलाए जा सकते हैं।
    • इनके कीमत में थोड़ा फर्क होता है, छोटे पैनल आमतौर पर प्रति वॉट महंगे होते हैं।
  • 400 वाट पैनल:
    • कम जगह में लगाया जा सकता है।
    • बड़े सिस्टम में अधिक उपयोगी हो सकते हैं।
    • इनकी कीमत प्रति वाट कम रहती है।

सोलर पैनल की कीमत

कम क्षमता के सोलर पैनल की कीमत ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों में अधिक रहती है, सामान्यतः 200 वाट के सोलर पैनल की कीमत प्रतिवाट लगभग 35 से 40 रुपये तक है। जबकि 400 वाट के सोलर पैनल की कीमत 30 से 35 रुपये प्रतिवाट है। ऐसे में आप अपने नजदीकी बाजार से इस सोलर पैनल को खरीद सकते हैं।

सोलर पैनल की क्षमता का चयन आप सिस्टम में लगे उपकरणों के अनुसार कर सकते हैं, सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में आप सहायता प्रदान कर सकते हैं। सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा भी नागरिकों को सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।

Also Readउत्तराखंड में सोलर पैनल लगाने पर पाएं सवा लाख रुपये की सब्सिडी, पूरी जानकारी जानें

उत्तराखंड में सोलर पैनल लगाने पर पाएं सवा लाख रुपये की सब्सिडी, पूरी जानकारी जानें

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें