घर में लगाएं पतंजलि 5KW सोलर पैनल, देखें कितना होगा खर्चा

अब हर महीने भारी बिजली बिल चुकाने की टेंशन खत्म! पतंजलि का 5KW सोलर पैनल घर पर लगाकर आप न सिर्फ अपनी बिजली की जरूरतें पूरी कर सकते हैं बल्कि लंबे समय तक बचत भी कर पाएंगे। जानें कितना होगा खर्चा, क्या मिलेगी सरकारी सब्सिडी और क्यों यह आपके घर के लिए बेहतरीन विकल्प है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

घर में लगाएं पतंजलि 5KW सोलर पैनल, देखें कितना होगा खर्चा
घर में लगाएं पतंजलि 5KW सोलर पैनल, देखें कितना होगा खर्चा

भारत सोलर एनर्जी का एक बहुत बड़ा बाजार है, नागरिकों का सोलर एनर्जी के लिए रुझान यहाँ देखा जा रहा है। सोलर एनर्जी से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है। पतंजलि 5KW सोलर पैनल (Patanjali 5KW Solar Panel) घरों के लिए उपयुक्त कहे जाते हैं।

पतंजलि 5KW सोलर पैनल

पतंजलि 5KW सोलर पैनल का उपयोग कर के प्रतिदिन 25 यूनिट तक बिजली जनरेट की जा सकती है, सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन उनके प्रकार, क्षमता, दक्षता और मौसम जैसे कारकों पर निर्भर करता है। पतंजलि द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इनमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम रहती है। सोलर पैनल की कीमत निम्नलिखित है:-

  • पतंजलि 5KW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.50 लाख रुपये
  • पतंजलि 5KW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.70 लाख रुपये

पतंजलि 5kVA इंवर्टर

सोलर सिस्टम में बिजली को DC से AC में बदलने के लिए सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। इंवर्टर का चयन ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड सिस्टम के प्रकार के अनुसार किया जाता है। इन सोलर इंवर्टर की कीमत इस प्रकार है-

Also ReadMNRE Update: ऑफ-ग्रिड सोलर के लिए घटाई एफिशिएंसी लिमिट – क्या होगा असर?

MNRE Solar Update: ऑफ-ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार ने घटाई मॉड्यूल एफिशिएंसी लिमिट – क्या इससे प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ेगा?

  • Patanjali 5kVA Grid Tie Inverter- 50 हजार रुपये
  • Patanjali 5kVA Off-grid Solar Inverter– 55 हजार रुपये

पतंजलि सोलर बैटरी

सोलर बैटरी का प्रयोग पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर करने के लिए किया जाता है। बैटरी की क्षमता का चयन ग्राहक बिजली की जरूरत और इंवर्टर की रेटिंग के अनुसार कर सकते हैं। 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। पतंजलि की सोलर बैटरियों की कीमत:-

  • 100Ah- 10 हजार रुपये/ बैटरी
  • 150Ah- 14 हजार रुपये/बैटरी

पतंजलि 5KW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा

बिना बैटरी वाली पतंजलि 5KW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्चा लगभग 2.20 लाख रुपये तक हो सकता है। जबकि बैटरी वाले ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में यह खर्चा 3.10 लाख रुपये तक हो सकता है। जरूरत के अनुसार सोलर सिस्टम को लगाया जाता है। सोलर सिस्टम को लगाने के बाद बिजली के बिल को कम करने में मदद मिलती है, सोलर सिस्टम को लगाकर लंबे समय तक बिजली का लाभ सोलर एनर्जी से प्राप्त किया जा सकता है। सोलर उपकरणों के प्रयोग से नेचर को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

Also Readसऊदी अरब और ओमान में शंघाई इलेक्ट्रिक की बड़ी डील – सोलर और विंड एनर्जी से बदलेंगे खाड़ी देशों के हालात

सऊदी अरब और ओमान में शंघाई इलेक्ट्रिक की बड़ी डील – सोलर और विंड एनर्जी से बदलेंगे खाड़ी देशों के हालात

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें