सोलर पैनल एक आधुनिक उपकरण है, जिसके द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है। यह उपभोक्ताओं को इसलिए ही अपनी ओर आकर्षित करता है, सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली के बिल को कम किया जा सकता है, एवं यूजर फ्री बिजली (Free Electricity) प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग से बनने वाली बिजली के द्वारा घर के सभी विद्युत उपकरणों को चला सकते हैं। सोलर पैनल को स्थापित कर के पर्यावरण को भी लाभ प्रदान किया जाता है, क्योंकि सोलर पैनल पर्यावरण को प्रदूषण-मुक्त रखने में सहायता करते हैं।
Free Electricity: सोलर पैनल के प्रकार
आज के समय में बाजार में कई आधुनिक प्रकार के सोलर पैनल भी उपलब्ध हो गए हैं, साथ ही भारत में अनेक सोलर उपकरण विनिर्माता ब्रांड भी आ गए हैं। इनमें निम्न प्रकार के सोलर पैनल प्रमुख हैं:-
- पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– ये पारंपरिक तकनीक के सोलर पैनल होते हैं, ऐसे सोलर पैनल का प्रयोग सबसे अधिक सोलर सिस्टम में किया जाता है, क्योंकि इस सोलर पैनल की कीमत कम होती है, ऐसे सोलर पैनल उचित धूप प्राप्त होने पर अपनी दक्षता के अनुसार बिजली का उत्पादन करते हैं।
- मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल होते हैं, ऐसे सोलर पैनल की दक्षता अधिक होती है, ऐसे सोलर पैनल को कम जगह में स्थापित किया जाता है, ऐसे सोलर पैनल के प्रयोग से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इनकी कीमत पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक होती है।
- बाइफेशियल सोलर पैनल– ये सबसे आधुनिक प्रकार के सोलर पैनल होते हैं, इनके प्रयोग से दोनों ओर से बिजली का निर्माण किया जाता है। ऐसे सोलर पैनल अधिक बिजली उत्पादन के लिए जाने जाते हैं। इनकी कीमत अन्य सोलर पैनल की तुलना में अधिक होती है, इस प्रकार के सोलर सिस्टम से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।
- थिन फिल्म सोलर पैनल– ऐसे सोलर पैनल लचीले होते हैं, इन्हें आसानी से स्थापित किया जा सकता है। इन सोलर पैनल का वजन भी कम होता है, लेकिन ये बहुत कमजोर होते हैं।
सोलर पैनल के फीचर्स
सोलर पैनल के फीचर्स इस प्रकार रहते हैं:-
- सोलर पैनल को जाँचने के बाद निर्माता ब्रांड को BIS सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, जिससे सोलर पैनल की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता पर भरोषा किया जाता है।
- सोलर पैनल पर 5 साल से 15 साल तक की प्रोडक्ट वारंटी प्रदान किया जाता है, इस वारंटी से बस बार एवं सर्किट की समस्या को आप आसानी से हल कर सकते हैं।
- सोलर पैनल पर 25 साल तक की प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है, सोलर पैनल 25 साल के बाद भी 80% की दक्षता के साथ कार्य करते हैं, आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल पर 27 साल से 30 साल तक की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है।
सोलर पैनल के लाभ
सोलर पैनल से होने वाले लाभ इस प्रकार होते हैं:-
- बिजली बिल से मुक्ति: सोलर पैनल लगाने के बाद आपके बिजली बिल से Free Electricity राहत प्राप्त होती है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम से आप पैनल से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को बेच कर आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रदूषण मुक्त एनर्जी: सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं, इनके प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है।
- ग्रिड पर निर्भरता नहीं: सोलर पैनल के प्रयोग से ग्रिड बिजली की निर्भरता कम हो जाती है।
सोलर पैनल के प्रयोग से यूजर को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं, सोलर पैनल के प्रयोग से ही जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म किया जा सकता है, एवं कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है। सोलर पैनल पर किये गए निवेश को समझदारी का निवेश कहा जाता है।