GE POWER को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, अब कंपनी के शेयर पर रहेगी नजर

भारत में हैवी इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट सेक्टर की प्रसिद्ध कंपनी GE पावर के शेयर में उछाल देखा जा सकता है, हाल ही में कंपनी को 240 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

GE POWER को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, अब कंपनी के शेयर पर रहेगी नजर
GE POWER को मिला बड़ा प्रोजेक्ट

विद्युत प्रोजेक्ट एवं विद्युत उपकरणों का निर्माण, खरीद एवं सर्विसिंग की सुविधा प्रदान करने वाली GE POWER India Ltd एक बड़ा नाम है, इस कंपनी को पूर्व में GE एनर्जी के नाम से भी जाना जाता है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1992 में हुई थी। इस कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले नागरिकों को एक साल में 135% से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है। इस कंपनी के इंजीनियरिंग केंद्र नोएडा एवं कोलकाता में स्थित हैं।

GE POWER को मिला बड़ा प्रोजेक्ट

GE POWER को हाल ही में नेपाल में 240 करोड़ रुपये का हाइड्रो बिजनेस से जुड़ा ठेका प्राप्त हुआ है। ऐसे में अब कंपनी के शेयर की कीमतों में तेजी आ सकती है। GE पावर द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कंपनी को यह प्रोजेक्ट ब्लू एनर्जी से प्राप्त हुआ है। इस प्रोजेक्ट की लागत 240 करोड़ रुपये बताई गई है, इस राशि में किसी प्रकार एक टैक्स को नहीं जोड़ा गया है।

GE POWER को इस साल मिले कई प्रोजेक्ट

इस साल अप्रैल में इस कंपनी को एनटीपीसी लिमिटेड एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से भी प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, साथ ही कई अन्य प्रोजेक्ट भी इस साल ही कंपनी को मिले हैं। ऐसे में अधिक प्रोजेक्ट मिलने से कंपनी के शेयर पर प्रभाव देखने को मिला है। इस कंपनी के शेयर में निवेश कर बढ़िया लाभ निवेशक को प्राप्त हुआ है।

GE POWER India Ltd Share

GE POWER के शेयर में निवेश करने वाले नागरिकों को बीते 1 साल में 138.76% का बढ़िया रिटर्न प्राप्त हुआ है, साथ ही कंपनी ने अब तक इस साल में 74.67% का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को प्रदान किया है। बीते 6 महीने में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 38.83% का उछाल देखने को मिला है। 2 साल में कंपनी के शेयर में 171% की तेजी आई है।

Also Read3 किलोवाट सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ में लगवाएं, इतना होगा खर्चा

3 किलोवाट सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ में लगवाएं, इतना होगा खर्चा

शेयर बाजार में 1 अक्टूबर को यह शेयर 396 रूपये पर ओपन हुआ है, शेयर ने आज सबसे ज्यादा 404 रुपये के आँकड़े को प्राप्त किया है। GE POWER के शेयर के मार्केट कैप की वैल्यू 28.81 हजार करोड़ रुपये है। इस शेयर की कीमत पिछले 52 हफ्ते में सबसे हाई 646 रुपये तक पहुंची है, जबकि शेयर का सबसे लो प्राइस 157.75 रुपये पर रहा है।

नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, शेयर बाजार में निवेश करने से पहले ज्यादा से ज्यादा रिसर्च खुद से करें, जिसमें कंपनी के लाभ, कर्ज, राजस्व आदि की जानकारी देखें। साथ ही शेयर बाजार एक्सपर्ट से भी सहायता प्राप्त करें। एवं सुरक्षित निवेश करें।

Also Readक्यों Sine Wave इंवर्टर खरीदना चाहिए, नॉर्मल इंवर्टर की तुलना में देगा ज्यादा फायदे

क्यों Sine Wave इंवर्टर खरीदना चाहिए, नॉर्मल इंवर्टर की तुलना में देगा ज्यादा फायदे

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें