सिर्फ ₹30,000 में लगवाएं 2kW सोलर पैनल, मिलेगी 25 साल तक फ्री बिजली – जानें पूरी डिटेल

अगर आप भी बिजली के भारी बिलों से परेशान हैं तो अब है सोलर की ओर कदम बढ़ाने का सही मौका! सिर्फ ₹30,000 में लगवाएं 2kW का सोलर पैनल और 25 साल तक पाएं फ्री बिजली। जानें इंस्टॉलेशन प्रोसेस, सब्सिडी और इसके ज़बरदस्त फायदे, जिससे आपकी जेब भी बचेगी और एनर्जी भी!

Photo of author

Written by Solar News

Published on

मात्र 30 हजार रुपये में लगाएं अब 2kW सोलर पैनल, 25 साल तक फ्री बिजली, पूरी डिटेल देखें
मात्र 30 हजार रुपये में लगाएं 2kW सोलर पैनल

घरों में अन्य प्रतिष्ठानों में आज के समय में सोलर पैनल देखे जा सकते हैं, सोलर पैनल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सरकार द्वारा भी नागरिकों को सोलर एनर्जी का लाभ उठाने के लिए सब्सिडी योजनाओं को शुरू किया गया है। सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त कर सस्ते में सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। 2kW सोलर पैनल (2kW Solar Panels) को ऐसे में मात्र 30 हजार रुपये में स्थापित कर सकते हैं।

2kW सोलर पैनल कहाँ रहेगा बेस्ट

जिन घरों में बिजली की मासिक खपत 300 यूनिट तक रहती है, ऐसे घरों के लिए 2kW क्षमता के सोलर पैनल उपयुक्त रहते हैं। 2kW सोलर पैनल से हर दिन 10 यूनिट तक बिजली जनरेट की जा सकती है, इस बिजली का प्रयोग कर उपभोक्ता अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यूपी की सोलर सिटी गोरखपुर में 75 हजार घरों में सोलर पैनल लगाने का टारगेट रखा गया है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर कम कीमत में लगा सकते हैं।

राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर एनर्जी का लाभ प्रदान करने के ऊपर जोर दिया जा रहा है, ऐसे में राज्य सर द्वारा घर घर सोलर अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में घरों में सोलर रुफटॉप को लगाने के लिए यूपीनेडा (उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें सब्सिडी का लाभ पीएम सूर्यघर योजना की आधिकारिक वेबसाइट में आवेदन के करने के बाद प्राप्त होता है।

Also Readसिर्फ 4kW सोलर पैनल से कितनी बिजली? हकीकत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!

सिर्फ 4kW सोलर पैनल से कितनी बिजली? हकीकत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!

केंद्र और राज्य सरकार दोनों से पाएं सब्सिडी

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में 1kW से 10kW तक की क्षमता के सोलर पैनल को लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है। इसमें दी जाने वाली सब्सिडी इस प्रकार रहती है:-

  • 1kW सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार रुपये एवं यूपी सरकार द्वारा 15 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, ऐसे सिस्टम में 45 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • 2kW क्षमता के सिस्टम पर केंद्र सरकार 60 हजार रुपये एवं राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। ऐसे सिस्टम पर कुल 90 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • 3kW से 10kW क्षमता वाले सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार से एवं 30 हजार रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार से मिलती है, ऐसे सिस्टम पर कुल 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त होती है।

मात्र 30 हजार रुपये में लगाएं अब 2kW सोलर पैनल

सामान्यतः 2kW सोलर पैनल सिस्टम को लगवाने में 1.20 लाख रुपये का कुल खर्चा होता है, ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली कुल सब्सिडी 90 हजार रुपये प्राप्त कर सकते हैं, और मात्र 30 हजार में 2kW सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इनके लिए घर की छत पर 200 वर्गफुट जगह की जरूरत होती है। सोलर पैनल का लाभ कम से कम 25 साल तक प्राप्त होता है।

Also Read₹500 तक जाएगा SJVN शेयर? जानिए 2030 टारगेट और एक्सपर्ट्स की राय

SJVN Share Target 2030: ₹500 तक जा सकता है SJVN का शेयर? जानिए लॉन्ग टर्म टारगेट और एनालिस्ट्स की राय!

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें