ये Green Energy Stocks दे सकता हैं तगड़ा रिटर्न, यहाँ देखें जानकारी

शेयर बाजार में आज कल एनर्जी स्टॉक्स में हलचल देखी जा रही है, कईं कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं, ऐसे में इन सोलर पैनल निवेश कर बढ़िया लाभ निवेशक प्राप्त कर सकते हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

ये Green Energy Stocks दे सकता हैं तगड़ा रिटर्न, यहाँ देखें जानकारी
Green Energy Stocks

भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर सरकार का एक मुख्य जोर है, ऐसे में ग्रीन एनर्जी सेक्टर भी विकसित हो रहा है। सरकार द्वारा इस सेक्टर को मजबूत करने के लिए प्रमोट किया जा रहा है। Green Energy Stocks की जानकारी होने के बाद सही स्टॉक में निवेश कर सकते हैं, इन स्टॉक्स द्वारा अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्रदान किया गया है, ऐसे में इनमें निवेश कर आप भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Green Energy Stocks

इस साल भारत में ग्रीन एनर्जी कंपनियों के शेयरों द्वारा अपने निवेशकों को 80% का जबरदस्त रिटर्न प्रदान किया गया है। भारत में सबसे शानदार रिटर्न प्रदान करने वाले टॉप 3 शेयर स्टॉक्स में वारी रिन्यूएबल्स, सुजलॉन एनर्जी एवं आईनॉक्स विंड हैं। इनके शेयर में निवेश करने वाले निवेशक मालामाल हो चुके हैं। इस साल BSE पावर इंडेक्स में 44% की वृद्धि हुई है। इस टॉप 3 स्टॉक्स में लगातार ही वृद्धि देखी जा रही है।

वारी रिन्यूएबल्स स्टॉक्स

WAAREE Renewable Technologies Ltd अपने निवेशकों को सबसे शानदार रिटर्न प्रदान करने वाला पावर स्टॉक्स है, 5 साल में कंपनी में 50,000% की वृद्धि हुई है। इनके द्वारा सोलर एनर्जी से जुड़ें उत्पादों का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। यह देश के टॉप सोलर ब्रांड में भी शामिल है।

19 सितंबर को शेयर मार्केट में वारी स्टॉक्स 1,749 रुपये पर खुला है, कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 15.93 हजार करोड़ रुपये है। 52 वीक में शेयर की कीमत हाई 3,037.75 रुपये रही है, जबकि सबसे लो कीमत 235.99 रुपये रही है।

सुजलॉन एनर्जी स्टॉक्स

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड मुख्य रूप से विंड एनर्जी के क्षेत्र में कार्य करती है, कंपनी को हाल ही में कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। ऐसे में इसके शेयर की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ सोलर ब्रोकर बताते हैं कि कंपनी का शेयर जल्द ही 100 रुपये के टारगेट को प्राप्त कर सकता है।

Also ReadEapro 5kW सोलर सिस्टम लगवाएं एवं 30 साल तक फ्री बिजली पाएं।

30 साल तक फ्री बिजली पाना है तो लगाएं Eapro 5kW सोलर सिस्टम

19 सितंबर को सुजलॉन एनर्जी स्टॉक्स बाजार में 81.89 रुपये पर ओपन हुआ है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 1.08 लाख करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर की अधिकतम कीमत 86.04 रुपये रही है, जबकि सबसे न्यूनतम कीमत 24.50 रुपये है।

आईनॉक्स विंड स्टॉक्स

INOX Wind Ltd. भी विंड एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। इनके द्वारा 2 साल में 400% तक ka रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया गया है। कंपनी द्वारा पवन ऊर्जा से जुड़ें प्रोजेक्ट किये जा रहे हैं। 19 सितंबर को आईनॉक्स विंड स्टॉक्स बाजार में 250.04 रुपये पर ओपन हुआ है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैपिटल 30.62 हजार करोड़ रुपये है। लास्ट 52 वीक में कंपनी के शेयर का हाई प्राइस 258.40 रुपये रहा है, जबकि लो प्राइस 47.05 रुपये रहा है।

डिसक्लेमर: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह प्राप्त करें, एवं अधिक से अधिक रिसर्च करें।

Also Readआइनॉक्स विंड लिमिटेड ने किया बड़ा धमाका! 87 मेगावाट का ऑर्डर और 230% रिटर्न – जानें कंपनी की डिटेल

आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने किया बड़ा धमाका! 87 मेगावाट का ऑर्डर और 230% रिटर्न – जानें कंपनी की डिटेल

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें