सोलर कंपनी देगी 24 हजार नागरिकों को नौकरी, बन गया है मास्टर प्लान

Photo of author

Written by Solar News

Published on

सोलर कंपनी देगी 24 हजार नागरिकों को नौकरी, बन गया है मास्टर प्लान
सोलर कंपनी देगी नौकरी

सोलर सेक्टर को मजबूत करने के लिए अनेक सोलर कंपनियां कार्य कर रही है, हाल ही में गुजरात की सोलर कंपनी सोलेक्स एनर्जी (Solex Energy) ने वर्ष 2030 तक अपनी सोलर मॉड्यूल के निर्माण की क्षमता का टारगेट 1.5 गीगावाट से बढ़ाकर 15 गीगावाट कर दिया है। इस प्रकार अपने टारगेट को पूरा करने के लिए अब कंपनी विनिर्माण के लिए कारखानों को स्थापित करने का विचार कर रही है।

सोलर कंपनी देगी 24 हजार नागरिकों को नौकरी

सोलेक्स एनर्जी गुजरात में सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा अब सोलर उपकरणों के निर्माण की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए अब कंपनी द्वारा 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, ऐसे में 24 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी प्राप्त होगी। सोलर सेल के निर्माण के लिए कारखाने बनाने से लेकर सेल का निर्माण करने से भी रोजगार के अवसर बनेंगे।

सोलर कंपनी सोलेक्स एनर्जी का बयान

सोलर कंपनी के एमडी चेतन शाह द्वारा बताया गया है कि अब उनकी कंपनी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता को बढ़ा रही है, वर्ष 2030 तक कंपनी द्वारा 15 गीगावाट क्षमता के सोलर सेलों का निर्माण किया जाएगा, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। एमडी द्वारा बताया गया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाएंगे।

वर्तमान समय में कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या 600 से अधिक बताई गई है, कंपनी में नौकरी करने वाले एम्प्लॉईस की संख्या भी वर्ष 2030 तक 25 हजार तक हो जाएगी। ऐसे में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें भी आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

Also Readपावरफुल हाइब्रिड सोलर इंवर्टर होने वाला है लांच, देगा धांसू परफ़ॉर्मेंस

पावरफुल हाइब्रिड सोलर इंवर्टर होने वाला है लांच, देगा धांसू परफ़ॉर्मेंस

लोन और इक्विटी के माध्यम से जमा होंगे पैसे

इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में खर्च किये जाने वाली राशि को कंपनी द्वारा लोन एवं इक्विटी के माध्यम से जमा किया जाएगा। इसमें इक्विटी से ज्यादा राशि को जमा किया जाएगा। साथ ही ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से भी राशि को जमा किया जाएगा। कंपनी द्वारा जल्द ही पूरी घोषणा जारी की जाएगी।

सोलर कंपनी ने लांच किया आधुनिक सोलर सेल

हाल ही में कंपनी द्वारा आयताकार N-Type TOPCON तकनीक में बना सोलर सेल लांच किया गया है, इस प्रकार के सेल का प्रयोग करके लंबे समय तक बिजली को प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रकार के सेल से बने पैनल द्वारा अन्य पैनल की तुलना एमन 7% अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

सोलेक्स एनर्जी के कारखाने गुजरात के अतिरिक्त तमिलनाडु, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा में भी स्थापित किये जा सकते है। इस प्रकार आने वाली समय में यह कंपनी और अधिक विकसित हो सकती है, इसमें रोजगार की पूरी संभावनाएं हैं। सोलर एनर्जी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी प्रयासरत है।

Also ReadSolar AC खरीदने मात्र 1200 रुपये में, बिजली बिल की टेंशन को करेगा खत्म

Solar AC खरीदने मात्र 1200 रुपये में, बिजली बिल की टेंशन को करेगा खत्म

Author
Solar News

0 thoughts on “सोलर कंपनी देगी 24 हजार नागरिकों को नौकरी, बन गया है मास्टर प्लान”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें