सोलर पैनल लगाएं, AC पंखे चलाएं या जलाएं 10 बल्ब, बिजली बिल आएगा जीरो

सोचिए, हर महीने बिजली का भारी-भरकम बिल आते ही चिंता खत्म सोलर पैनल लगाकर आप बिना रुकावट AC, पंखे और कई बल्ब जलाकर भी बिल को शून्य तक ला सकते हैं। यह है भविष्य की स्मार्ट एनर्जी क्रांति, जो आपको देगा आज़ादी, बचत और 24x7 बिजली। जानिए कैसे आप भी बन सकते हैं इसका हिस्सा!

Photo of author

Written by Solar News

Published on

गर्मियों के मौसम में ठंडक प्राप्त करने के लिए AC पंखे जैसे उपकरणों का प्रयोग ज्यादा होने लगता है, ऐसे में बिजली का बिल भी अधिक मात्रा में प्राप्त होता है। आजकल में सोलर पैनल का प्रयोग अधिक देखा जा सकता है, सोलर पैनल के प्रयोग से सभी प्रकार के विद्युत उपकरणों को चला सकते हैं। ऐसे में बिजली के बिल को जीरो किया जा सकता है।

सोलर पैनल लगाएं, AC पंखे चलाएं या जलाएं 10 बल्ब, बिजली बिल आएगा जीरो
सोलर पैनल लगाएं, AC पंखे चलाएं या जलाएं 10 बल्ब, बिजली बिल आएगा जीरो

सोलर पैनल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है। सोलर पैनल को लगाने के लिए सरकार भी नागरिकों को प्रेरित कर रही है। ऐसे में आप कम खर्चे में सोलर पैनल लगा सकते हैं।

आज ही लगाएं सोलर पैनल

सोलर पैनल को आसानी से स्थापित किया जा सकता है, घर की छत पर आप सोलर पैनल लगा कर सौर ऊर्जा से बिजली बना सकते हैं, जिसकी सहायता से आप एसी पंखे एवं 10 बल्ब चला सकते हैं, सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करते हैं।

सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का प्रयोग कर के ग्रिड बिजली के बिल को चिंता से यूजर मुक्त हो सकता है। बाजार में अनेक ब्रांड के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं, सोलर पैनल को एक बार सही दिशा एवं सही कोण में स्थापित करने के बाद आप लंबे समय तक उसका लाभ उठा सकते हैं।

सोलर पैनल लगाने का खर्च एवं सब्सिडी

सोलर पैनल को यूजर ऑनग्रिड, ऑफग्रिड प्रकार से स्थापित कर सकते हैं, ऐसे में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर अप सरकारी सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं, ऐसे सिस्टम में ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही यूजर द्वारा किया जाता है, सब्सिडी प्राप्त कर के कम खर्चे पर सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है, सरकार द्वारा नागरिकों को पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से सब्सिडी प्रदान की जाती है। ऐसे में सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा एवं सब्सिडी इस प्रकार रहती है:-

Also Readपंजाब में लगेंगे 1,000 से ज्यादा सरकारी बिल्डिंग्स पर सोलर पैनल! PSPCL की ₹123 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी

पंजाब में लगेंगे 1,000 से ज्यादा सरकारी बिल्डिंग्स पर सोलर पैनल! PSPCL की ₹123 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी

  • 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा लगभग 90,000 रुपये तक हो सकता है, इसमें सरकार द्वारा 30,000 रुपये की सब्सिडी नागरिकों को दी जाती है।
  • 2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगान का खर्चा लगभग 1,50,000 रुपये तक हो सकता है, इसमें सब्सिडी 60,000 रुपये तक सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
  • 3 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्च लगभग 1,80,000 रुपये तक हो सकता है। इसमें सरकार द्वारा 78,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है, 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

बिजली बिल आएगा जीरो, सोलर पैनल के फायदे देखें

सोलर पैनल का प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है, इसलिए ही निर्माता कंपनियों द्वारा सोलर पैनल पर 25 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी भी प्रदान की जाती है। सोलर पैनल के प्रयोग से ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम किया जा सकता है, ऐसा होने से बिजली के बिल को जीरो प्राप्त किया जा सकता है। सोलर पैनल पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने में भी सहायता प्रदान करते हैं, सोलर पैनल के प्रयोग से जीवाश्म ईंधन के प्रयोग को कम किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिन्ट को कम कर सकते हैं।

अक्षय ऊर्जा स्रोत

सोलर रूफटॉप के लिए कैसे करें सब्सिडी का आवेदन

सोलर पैनल को स्थापित करने पर केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को इस प्रकार प्राप्त करें:-

  • सबसे पहले पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ एवं Apply for Rooftop Solar पर क्लिक करें।
  • अपने राज्य एवं डिस्कॉम का चयन करें।
  • अपने बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल दर्ज करें।
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए कंज्यूमर नंबर एवं मोबाइल नंबर का प्रयोग करें।
  • सब्सिडी के आवेदन फॉर्म को भरे एवं Submit करें।

सोलर पैनल को लगाने के लिए आप किसी भी बैंक से लोड प्राप्त कर सकते हैं, एसबीआई द्वारा 3 किलोवाट र 3 लाख का लोड प्रदान किया जाता है, जिस पर 7% की ब्याज दर लगती है। सोलर पैनल लगा कर आप बिजली की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, एवं बिल को कम कर सकते हैं, सोलर पैनल का लाभ उठा कर लंबे समय तक इनका प्रयोग किया जा सकता है, इसलिए ही सोलर पैनल पर किये जाने वाले निवेश को समझदारी का निवेश कहा जाता है।

Also ReadRaminfo Limited Share ने 5 दिन में मचाया तहलका! जानिए क्या है इसके पीछे का राज?

Raminfo Limited Share ने 5 दिन में मचाया तहलका! जानिए क्या है इसके पीछे का राज?

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें