सोलर पैनल एवं अन्य सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाली Eastman Solar देश की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरणों का प्रयोग कर एक शानदार सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। ईस्टमैन 4kW सोलर सिस्टम (Eastman 4kW Solar System) को घर में लगाकर पूरे लोड को इसके माध्यम से चला सकते हैं, ऐसे में ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम कर बिजली के बिल से राहत प्राप्त की जा सकती है।
ईस्टमैन 4kW सोलर सिस्टम
सोलर सिस्टम को मुख्य रूप में घर में ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड प्रकार से स्थापित किया जाता है, इनमें सोलर पैनल और सोलर इंवर्टर मुख्य उपकरण होते हैं, जबकि ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी को भी जोड़ा जाता है। घर में सोलर पैनल लगाने से पहले लोड की जानकारी हो पता कर लेना चाहियें जिससे सही कैपिसिटी वाले सिस्टम को लगा सकते हैं। यदि आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 20 यूनिट तक रहती है तो ऐसे में ईस्टमैन 4kW सोलर सिस्टम को घर में लगा सकते हैं।
ईस्टमैन 4kW सोलर सिस्टम में उपकरण
- ईस्टमैन 4kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: इसे बिना बैटरी वाला सिस्टम भी कहा जाता है,
- सिस्टम में पैनल द्वारा ग्रिड को बिजली भेजी जाती है, और ग्रिड बिजली का ही प्रयोग किया जाता है, इस शेयर होने वाली बिजली की जानकारी नेट मीटर से प्राप्त कर सकते हैं।
- इसमें ईस्टमैन के पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। इनमें से पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम रहती है। जबकि उच्च दक्षता के लिए मोनो सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।
- पैनल से प्राप्त बिजली को कंट्रोल करने के लिए इसमें 4kVA लोड को चलाने वाले ऑनग्रिड इंवर्टर को जोड़ा जाता है।
- ईस्टमैन 4kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: इस प्रकार के सिस्टम में सोलर पैनल और सोलर इंवर्टर के अतिरिक्त सोलर बैटरी को भी जोड़ा जाता है, बैटरी में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर करते हैं। एवं ऑफग्रिड सोलर इंवर्टर द्वारा डीसी को एसी में बदला जाता है, ऐसे सिस्टम में Eastman की निम्न बैटरियों का प्रयोग कर सकते हैं:-
- पावर बैकअप की जरूरत के अनुसार ईस्टमैन द्वारा बनाई गई 100Ah, 150Ah एवं 200Ah की बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं।
ईस्टमैन 4kW सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला खर्चा देखें
- ऑनग्रिड सोलर सिस्टम
- 4kW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.50 हजार रुपये
- ऑनग्रिड सोलर इंवर्टर- 50 हजार रुपये
- अन्य खर्चा- 20 हजार रुपये
- कुल खर्चा- 2.20 लाख रुपये
- ऑफग्रिड सोलर सिस्टम
- 4kW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.50 हजार रुपये
- ऑनग्रिड सोलर इंवर्टर- 50 हजार रुपये
- 150Ah की 4 सोलर बैटरी- 60 हजार रुपये
- अन्य खर्चा- 20 हजार रुपये
- कुल खर्चा- 2.80 लाख रुपये
ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है, ऐसे में डिस्कॉम में रजिस्टर्ड वेंडर से ही सोलर उपकरणों को खरीदना होता है। 4kW क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।