घर में लगाएं सोलर पैनल, बिजली बिल की चिंता करें खत्म

सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को सौर ऊर्जा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

घर में लगाएं सोलर पैनल, बिजली बिल की चिंता करें खत्म
घर में लगाएं सोलर पैनल

आधुनिक तकनीक के उपकरणों का प्रयोग कर के जीवनयापन को आसान बनाया जा सकता है, ऐसे ही सोलर पैनल विज्ञान का एक आधुनिक आविष्कार है, सोलर पैनल का प्रयोग कर के सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त की जाती है। सोलर पैनल से बनने वाली बिजली के प्रयोग से सभी प्रकार के उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है, साथ ही सोलर पैनल के प्रयोग से बनने वाली बिजली का प्रयोग कर आप बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

घर में लगाएं सोलर पैनल

अगर आप अपने घर में सोलर पैनल स्थापित करने का विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने घर के बिजली के लोड की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिसे आप घर में प्रयोग होने वाले उपकरणों से, बिजली के बिल से और बिजली के मीटर की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। बिजली के लोड की जानकारी होने के बाद सही क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया जा सकता है। यदि आपके घर में एक दिन में बिजली का लोड 12 यूनिट तक रहता है, तो आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं, 1 किलोवाट के पैनल एक दिन में 3 से 5 यूनिट बिजली बना सकते हैं।

कौन सा सोलर पैनल लगाएं?

  • पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– ये पारंपरिक प्रकार के सोलर पैनल होते है, इनकी कीमत कम होती है, इसलिए ही इनका प्रयोग अधिक होता है।
  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– इस पैनल की दक्षता अधिक रहती है, इनकी कीमत भी अधिक होती है, इस प्रकार के सोलर पैनल अधिक बिजली उत्पादन करते हैं।
  • बाइफेशियल सोलर पैनल– ये आधुनिक सोलर पैनल होते हैं, जिनके द्वारा दोनों ओर से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, ऐसे सोलर पैनल कम स्थान में लगाए जा सकते हैं।

उपभोक्ता अपनी जरूरत एवं बजट के अनुसार सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं।

Also Read3 से 4 हजार आता है बिजली का बिल तो आज ही लगवाएं सोलर पैनल, बिना झंझट के, जानें कैसे

3 से 4 हजार आता है बिजली का बिल, लगवाएं सोलर पैनल, बिल की करेगा छुट्टी

सरकार देगी सब्सिडी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यदि आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगाते हैं जिसमें सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, ऐसे सिस्टम पर सरकार की पीएम सूर्योदय योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 1 किलोवाट पर 30 हजार, 2 किलोवाट पर 60 हजार एवं 3 किलोवाट से 10 किलोवाट पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है।

Also Readकैम्पिंग करने के लिए बेस्ट सोलर, मात्र 499 रुपये में खरीदें, पूरी जानकारी देखें

कैम्पिंग करने के लिए बेस्ट सोलर, मात्र 499 रुपये में खरीदें, पूरी जानकारी देखें

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें