EAPRO 2kW Solar System को लगाने में आएगा कितना खर्चा, अभी जानें

EAPRO देश में सोलर पैनल से जुड़ी एक बड़ी और फेमस कंपनी है, इनके बनाए गए सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के घर में सोलर सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

EAPRO 2kW Solar System को लगाने में आएगा कितना खर्चा, अभी जानें

भारत आने वाले समय में विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बनने वाला है, यहाँ सोलर एनर्जी से जुड़े हुए अनेक ब्रांड हैं, जिनके द्वारा कई प्रकार के सोलर उपकरणों को बनाया और बेचा जाता है, EAPRO 2kW Solar System को घर में स्थापित किया जा सकता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल से प्रतिदिन 10 यूनिट तक बिजली बनाई जा सकती है।

EAPRO 2kW Solar System

EAPRO देश का एक प्रसिद्ध और विश्वसनीय सोलर ब्रांड है, कंपनी द्वारा बनाए गए सोलर उपकरणों के प्रयोग से सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। इनके द्वारा सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी का निर्माण किया जाता है। 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से महीने में 300 यूनिट तक बिजली बनाई जा सकती है। अगर आपके घर में हर महीने बिजली का लोड 300 यूनिट तक रहता है तो ऐसे में आप EAPRO 2kW Solar System को लगा सकते हैं।

EAPRO 2kW Solar System में सोलर पैनल

सोलर पैनल सोलर एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करने का काम करते हैं। EAPRO द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इनमें पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत मोनो पैनल की तुलना में कम रहती है।

  • Eapro 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के पैनल की कीमत: 60 हजार रुपये
  • Eapro 2kW मोनो PERC प्रकार के पैनल की कीमत: 70 हजार रुपये

EAPRO 2kW Solar System में सोलर इंवर्टर

सोलर इंवर्टर DC को AC में बदलने का काम करता है, सोलर सिस्टम में निम्न इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-

Also Readसोलर पैनल लगाने के फायदे देखें, 25 साल तक होगा लाभ

सोलर पैनल लगाने के फायदे देखें, 25 साल तक होगा लाभ

  • EAPRO 2750VA Solar Inverter– यह PWM तकनीक का इंवर्टर हैं, इसकी कीमत 20 हजार रुपये है। इस पर 2 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है।
  • EAPRO 3kVA/24V Solar Inverter– यह MPPT तकनीक का इंवर्टर हैं, इस इंवर्टर का प्रयोग कर के 2400 वाट के पैनल को जोड़ा जा सकता है। इस इंवर्टर पर 2 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इसकी कीमत 25 हजार रुपये है।

EAPRO 2kW सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

सोलर बैटरी में पावर बैकअप किया जा सकता है, सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को बैटरी में स्टोर किया जा सकता है। कंपनी द्वारा अलग-अलग क्षमता की बैटरियों का निर्माण किया जाता है, 100Ah की एक बैटरी की कीमत 9 हजार रुपये और 150Ah की एक बैटरी की कीमत लगभग 13 हजार रुपये तक है। बैटरी का चयन उपभोक्त अपनी बिजली की जरूरत के अनुसार कर सकते हैं।

EAPRO 2kW Solar System का कुल खर्चा

  • EAPRO 2kW On-Grid Solar System
    • सोलर पैनल- 70 हजार रुपये
    • सोलर इंवर्टर- 25 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा- 10 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 1.05 लाख रुपये
  • EAPRO 2kW Off-Grid Solar System
    • सोलर पैनल- 70 हजार रुपये
    • सोलर इंवर्टर- 25 हजार रुपये
    • सोलर बैटरी- 26 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा- 10 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 1.31 लाख रुपये

2kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने सरकार द्वारा 60 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है, ऐसे में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को सस्ते में लगाया जा सकता है।

Also Readनए जमाने का सोलर पैनल, अब रात में भी पैदा करेगा बिजली

नए जमाने का सोलर पैनल, अब रात में भी पैदा करेगा बिजली

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें