शेयर बाजार के उतार चढ़ाव के बीच पावर सेक्टर की कंपनियों द्वारा तगड़ा प्रदर्शन देखा जा रहा है, इस बीच पावर सेक्टर की कंपनी JP पावर के शेयर (JP Power Share) पर अपर सर्किट लगने से कीमत में उछाल देखा गया है। जेपी पावर को जी प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है। यह पावर सेक्टर में कार्य करने वाली एक बड़ी एवं प्रसिद्ध कंपनी है। इसमें निवेश कर बढ़िया फायदा प्राप्त किया जा सकता है।
JP Power की जानकारी
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर पर अपर सर्किट लगा है, ऐसे में शेयर की कीमत में वृद्धि हुई है। शुरुआती शेयर बजार में 1.8 करोड़ से ज्यादा शेयरों का लेन-देन हुआ है। यह कंपनी मुख्य रूप से पावर प्रोजेक्ट को स्थापित करती है, एवं बिजली का उत्पादन एवं वितरण का कार्य करती है, यह बिजली का उत्पादन हाइड्रो प्रोजेक्ट, कोयले से करती है। इस कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी, इनके द्वारा पूर्वी भारत में पावर प्लांट लगाए गए हैं।
JP Power Share की जानकारी
JP Power Share 1 अक्टूबर को बाजार खुलने पर 18.72 रुपये की कीमत के साथ खुले हैं, अभी यह शेयर बाजार में 19.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 1.29 हजार करोड़ रुपये है, इसका P/E अनुपात 11.88 बताया गया है। 52 हफ्तों के शेयर प्राइस की बात करें तो इस अवधि में यह शेयर सबसे आधी 24 रुपये पर रहा है, और इस अवधि में इसकी सबसे कम कीमत 8.35 रुपये रही है।
JP Power Share का परफॉर्मेंस
इस शेयर की कीमत में बीते 5 साल में 1,096.87% का जबरदस्त उछाल आया है। जेपी पावर के शेयर की कीमतों में पिछले एक साल में 90.55% की वृद्धि हुई है, अब तक इस साल इस शेयर में 29.83% की तेजी देखी गई है। जबकि बीते 6 महीने में इस शेयर की कीमत में 19.69% की वृद्धि हुई है। और एक महीने में यह शेयर 6.92% बढ़ा है।
इस शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को 1 साल में कंपनी द्वारा 230% का रिटर्न प्रदान किया गया है, पिछले 3 साल में निवेशकों को 400% का रिटर्न एवं पिछले 5 साल में 1096% का रिटर्न प्राप्त हुआ है। इस शेयर की कीमत वर्ष 2007 में 136 रुपये थी। इस कंपनी का मार्च तिमाही का मुनाफा 588.70 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इस दौरान घाटा 43.99 करोड़ रुपये रहा है। इस कंपनी की कुल आया मार्च तिमाही में 1,863.63 करोड़ रुपये हुई है।
नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, कृपया अधिक रिसर्च करने एवं विशेषज्ञ से सलाह प्राप्त करने के बाद ही सुरक्षित निवेश करें।