JSW Energy को मिला 230 MW रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट, Solar Energy Corp के साथ हुई बड़ी डील

JSW Energy ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है। हाल ही में 230 MW रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने Energy Corp के साथ बहुत बड़ी डील पक्की की है।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

JSW Energy को मिला 230 MW रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट, Solar Energy Corp के साथ हुई बड़ी डील

देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ाने के लिए JSW Energy ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। कंपनी ने हाल ही में बताया है कि उनकी सहायक कंपनी जेसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ एक बड़ी डील के लिए एग्रीमेंट किया है।

जानकारी के लिए बताएं इस डील के तहत JSW 230 मेगावाट बिजली की सप्लाई SECI कंपनी को करने वाली है। इस बिजली से ग्राहक अपनी बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं। इस डील से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र का अधिक विस्तार होने वाला है। यह डील मिलने से जेसडब्ल्यू एनर्जी की कुल 12.9 गीगावाट की बिजली परियोजनाएं हो गई है। अब कंपनी द्वारा 30.2 गीगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस डील से कंपनी के कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी।

यह भी देखें- अब बिजली बिल से मिलेगी पूरी राहत, तीन लाख किसानों को मिलेगा सोलर पंप! जानें कैसे

Also Read5kW सोलर बैटरी कितने घंटे तक चलती है? जानें लोड और बैकअप कैलकुलेशन

5kW सोलर बैटरी कितने घंटे तक चलती है? जानें लोड और बैकअप कैलकुलेशन

कंपनी का 30 गीगावाट का लक्ष्य

जेसडब्ल्यू एनर्जी का कहना है कि वह 2030 तक एक बड़ा टारगेट पूरा करना चाहती है जिसके लिए वह तेजी से कार्य कर रही है। इस लक्ष्य के तहत 30 गीगावाट उत्पादन क्षमता एवं 540 GWh ऊर्जा भण्डारण को पूरा करना है। इसके साथ ही कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शरद महेंद्र का कहना है कि इस परियोजना को पूरा करने के साथ हम देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करेंगे।

कंपनी ने किया राजस्थान सरकार के साथ बड़ा समझौता

राजस्थान सरकार की बिजली कंपनी (RVUNL) के साथ जेसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी थर्टी सेवन लिमिटेड ने 250 मेगावाट / 500 मेगावाट का समझौता किया है। यह एक बड़ा समझौता है जिसके तहत एक बड़ी बैटरी ऊर्जा प्रणाली लगाई जाएगी। यह डील 12 साल की है। इस समझौते के तहत आरवीयूएनएल जेसडब्ल्यू को प्रत्येक माह 2,24,000 का किराया देकर से बैटरी स्टोरेज सेवाएं खरीदेगा। इसमें सरकार की आर्थिक सहायता मिलने वाली है।

Also ReadGreen Energy IPO: इन ग्रीन एनर्जी IPOs पर टिकी है नजर! 2025 में दिला सकते हैं तगड़ा मुनाफा

Green Energy IPO: इन ग्रीन एनर्जी IPOs पर टिकी है नजर! 2025 में दिला सकते हैं तगड़ा मुनाफा

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें