भारत के टॉप सोलर एनर्जी शेयर, निवेश बना सकता है लखपति-करोड़पति

Photo of author

Written by Solar News

Published on

भारत के टॉप सोलर एनर्जी शेयर, निवेश बना सकता है लखपति-करोड़पति

भारत में सोलर एनर्जी का एक बड़ा बाजार है, यहाँ अनेकों सोलर कंपनियां हैं जो सोलर उपकरणों का निर्माण करती है, भारत के टॉप सोलर एनर्जी शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को फायदा ही फायदा होता है। और सोलर एनर्जी से जुड़े कई प्रोजेक्ट को स्थापित करने का काम करती है। इन कंपनियों के IPO शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हैं। ये शेयर निवेशक को शानदार रिटर्न देते हैं।

भारत के टॉप सोलर एनर्जी शेयर

भारत में सोलर एनर्जी का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है, आने वाले कुछ ही समय में हमारा देश दुनियाँ में सोलर एनर्जी का सबसे बड़ा उत्पादक बन जाएगा। भारत सरकार अनेक सोलर प्रोजेक्ट को लगवा रही है, और नागरिकों को भी सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। ऐसे में सोलर कंपनियों के शेयर में उछाल आना कॉमन है। शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक इन शेयर के बारे में जान सकते हैं।

NTPC Ltd शेयर

यह भारत की एक पुरानी पावर कंपनी है, जो वर्ष 1975 से काम कर रही है। इनके द्वारा देश में कई स्थानों पर पावर प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। इसके शेयर की जानकारी इस प्रकार है:-

  • शेयर की कीमत (13 अगस्त)- 400 रुपये
  • मार्केट कैप- 3.89 लाख करोड़ रुपये
  • 52 हफ्तों में अधिकतम प्राइस- 426.30 रुपये
  • 52 हफ्तों में सबसे कम प्राइस- 211.80 रुपये

Adani Green Energy Ltd शेयर

इनके द्वारा भी देश के कई राज्यों में सोलर प्लांट इंस्टाल किये जा रहे हैं, कंपनी के सोलर उपकरणों का प्रयोग भी आम उपभोक्ताओ द्वारा किया जा रहा है। अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की जानकारी-

Also Readभारत की सबसे बेस्ट लिथियम सोलर बैटरी खरीदें सस्ते में, पूरी डिटेल देखें

भारत की सबसे बेस्ट लिथियम सोलर बैटरी खरीदें सस्ते में, पूरी डिटेल देखें

  • शेयर की कीमत (13 अगस्त)- 1834 रुपये
  • मार्केट कैप- 2.91 लाख करोड़ रुपये
  • 52 हफ्तों में अधिकतम प्राइस- 2,774 रुपये
  • 52 हफ्तों में सबसे कम प्राइस- 815 रुपये

NHPC Ltd शेयर

यह कंपनी ज्यादातर हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट से जुड़े क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी का हेडक्वाटर फरीदाबाद में है। कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अब तक 76 प्रोजेक्ट लगा चुकी है, इनके शेयर की जानकारी-

  • शेयर की कीमत (13 अगस्त)- 96 रुपये
  • मार्केट कैप- 96.60 हजार करोड़ रुपये
  • 52 हफ्तों में अधिकतम प्राइस- 118 रुपये
  • 52 हफ्तों में सबसे कम प्राइस- 48 रुपये

JSW Energy Ltd शेयर

यह कंपनी बिजली का उत्पादन, संचरण और वितरण जैसे काम करती है, इनके द्वारा सभी ऊर्जा स्रोत से बिजली का उत्पादन किया जाता है। कंपनी के शेयर की जानकारी-

  • शेयर की कीमत (13 अगस्त)- 680 रुपये
  • मार्केट कैप- 1.19 लाख करोड़ रुपये
  • 52 हफ्तों में अधिकतम प्राइस- 752 रुपये
  • 52 हफ्तों में सबसे कम प्राइस- 340 रुपये

इस सोलर शेयर में इन्वेस्ट कर के आप बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इनके अतिरिक्त सोलर कंपनियों के शेयर में भी हलचल बनी रहती है, Suzlon, Tata Power, KPI आदि के शेयर में भी आप निवेश कर सकते हैं, और बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ये देश के टॉप सोलर एनर्जी शेयर माने जाते हैं। निवेश करने से पहले ज्यादा से ज्यादा रिसर्च जरूर करें।

Also Read5 Kilowatt सोलर पैनल लगाने में होगा इतना खर्चा, मिलेगी इतनी सब्सिडी

5 Kilowatt सोलर पैनल लगाने में होगा इतना खर्चा, मिलेगी इतनी सब्सिडी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें