Transparent Solar Panel: घर की खिड़की करेगी सोलर पैनल का काम, बिल होगा कम

सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट कर के घरों में सभी उपकरणों को चलाया जा सकता है, सोलर पैनल की तकनीक को लगातार ही विकसित किया जा रहा है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

Transparent Solar Panel: घर की खिड़की करेगी सोलर पैनल का काम, बिल होगा कम
Transparent Solar Panel: घर की खिड़की करेगी सोलर पैनल का काम, बिल होगा कम

सोलर पैनल की तकनीक को डेवलप करने का प्रयास लगातार ही किया जा रहा है, अब Transparent Solar Panel जल्द ही बाजारों में खलबली मचा सकते हैं, इस प्रकार के पैनल अन्य पारंपरिक पैनल की तुलना में अलग प्रकार के होते हैं। इस प्रकार के पैनल को घरों या अन्य स्थानों में खिड़कियों, कारों की छतों पर इंस्टाल किया जा सकता है।

Transparent Solar Panel कैसे बनाते हैं बिजली?

Transparent Solar Panel को TLSC (Transparent Luminescent Solar Concentrators) तकनीक के आधार पर बनाया गया है। ये पैनल UV (पराबैंगनी) और इन्फ्रारेड किरणों को अवशोषित कर के बिजली बनाते हैं। इस प्रकार के पैनल पारदर्शी होते हैं, इसलिए ही इनका प्रयोग घरों में खिड़की पर कर सकते हैं।

पारदर्शी सोलर पैनल को कार्बन आधारित IC-SAM कि लेयर एवं जिंक आक्साइड से बनाया गया है, इनके कारण ही सोलर रेडिएशन को कैप्चर किया जाता है। ये उच्च दक्षता के होते हैं, इनका प्रयोग 30 साल भी अधिक समय तक किया जा सकता है।

Also Read₹25,000 से कम बजट में बेस्ट इन्वर्टर विद बैटरी: Luminous, Okaya समेत टॉप 10 विकल्प जो देंगे शानदार परफॉर्मेंस

₹25,000 से कम बजट में बेस्ट इन्वर्टर विद बैटरी: Luminous, Okaya समेत टॉप 10 विकल्प जो देंगे शानदार परफॉर्मेंस

Transparent Solar Panel से होने वाले लाभ

Transparent Solar Panel से होने वाले लाभ

ऐसे आधुनिक पैनल से इस प्रकार लाभ हो सकते हैं:-

  • इन पैनल को खिड़कियों में, कारों में और मोबाइल स्क्रीन में प्रयोग किया जा सकता है।
  • इस प्रकार के पैनल का प्रयोग बहुउद्देश्य रूप में किया जा सकता है।
  • पारदर्शी पैनल को उन स्थानों पर भी लगाया जा सकता है, जहां सामान्य पैनल को लगाना मुश्किल होता है।
  • सोलर पैनल का प्रयोग कर के बिजली बिल को कम किया जा सकता है।

ट्रांसपेरेंट सोलर पैनल का भविष्य

नीदरलैंड की कंपनी PHYSEE द्वारा इस पैनल को 300 वर्ग फुट क्षेत्र में खिड़की के रूप में इंस्टाल किया गया है, इसमें पैनल द्वारा बढ़िया प्रदर्शन किया गया है। जापान की Nippon Sheet Glass द्वारा ही इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग किया जा रहा है। भविष्य में इस प्रकार के सोलर पैनल अधिक से अधिक मात्रा में प्रयोग किए जाएंगे। इन पैनल का प्रयोग कर के नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

Also Readक्या आपके सोलर पैनल से हो सकता है डाटा लीक? सरकार ने बदले नियम, हैरान कर देने वाले खुलासे!

क्या आपके सोलर पैनल से हो सकता है डाटा लीक? सरकार ने बदले नियम, हैरान कर देने वाले खुलासे!

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें