New Nutan Solar Stove आ गया है बाजार में, सोलर एनर्जी से बनाएं खाना, डिटेल देखें

Photo of author

Written by Solar News

Published on

New Nutan Solar Stove आ गया है बाजार में, सोलर एनर्जी से बनाएं खाना, डिटेल देखें

सोलर एनर्जी को भविष्य की ऊर्जा कहा जाता है, बाजार में ऐसे कई आधुनिक उपकरण उपलब्ध हो गए हैं, जिनका प्रयोग कर के पर्यावरण को भी स्वच्छ और सुरक्षित रखा जा सकता है। New Nutan Solar Stove का प्रयोग आप अपने किचन में कर सकते हैं। ये सोलर एनर्जी से चलाए जाते हैं, ऐसे में इसके प्रयोग से यूजर को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं।

New Nutan Solar Stove

इस प्रकार के आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने के लिए ग्रिड बिजली की जरूरत नहीं होती है, ऐसे में ये बिजली बिल को कम करने में सहायक होते हैं। घरों में खाना बनाने के लिए ज्यादातर LPG गैस का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में New Nutan Solar Stove का प्रयोग करने के बाद जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को भी कम कर सकते हैं। ऐसे उपकरणों का प्रयोग करने से यूजर को आर्थिक रूप से तगड़ा लाभ प्राप्त होता है।

New Nutan Solar Stove की विशेषताएं

  • इस सोलर स्टोव को IOC (Indian Oil Corporation) की सहायता से लांच किया गया है, यह हरियाणा के फरीदाबाद में विकसित किये जा रहे हैं।
  • अन्य सोलर स्टोव के समान इसका प्रयोग करने के लिए इसे धूप में रखना जरूरी नहीं होता है, यह सोलर स्टोव कम रोशनी में भी कार्य करने में सक्षम होता है।
  • इस सोलर स्टोव को आप घर के अंदर एक जगह पर स्थापित कर सकते हैं, ऐसे में बार-बार इधर उधर ले जाने की परेशानी को भी समाप्त किया जा सकता है।
  • घर में खाना बनाने के लिए जीवाश्म ईंधन, इलेक्ट्रिक उपकरणों आदि के प्रयोग को कम करने में यह मदद करता है।

New Nutan Solar Stove से होने वाले लाभ

  • New Nutan Solar Stove को प्रयोग यूजर आसानी से कर सकते हैं, यह प्रयोग करने में आसान होता है।
  • किचन में प्रयोग होने वाली रसोई गैस के प्रयोग को कम करने में मदद करता है, ऐसे में आर्थिक बचत की जा सकती है।
  • सोलर स्टोव सोलर एनर्जी के माध्यम से चलता है, इस प्रकार यह पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।

New Nutan Solar Stove की कीमत

सोलर स्टोव की कीमत सोलर स्टोव के वजन पर निर्भर करती है, जल्द ही यह बाजारों में लांच हो जाएगा, जिसके बाद आप इसे खरीद कर अपने घर में प्रयोग कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आप सब्सिडी का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आप आर्थिक बचत कर सकते हैं। इसका बेसिक वैरिएंट 12 हजार रुपये में है, और टॉप वैरिएंट 23 हजार रुपये में उपलब्ध होगा।

Also Readनए जमाने का सोलर पैनल, अब रात में भी पैदा करेगा बिजली

नए जमाने का सोलर पैनल, अब रात में भी पैदा करेगा बिजली

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर एनर्जी से चलने वाले आधुनिक उपकरण पर्यावरण को साफ रखने में मदद करते हैं, क्योंकि इन उपकरणों के प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। इस प्रकार ऐसे उपकरणों का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे उपकरण लंबे समय तक यूजर को लाभ प्रदान करने का काम करते हैं।

Also Readछत पर लगाएं ये डिवाइस, बिजली बिल आना हो जाएगा बंद

छत पर लगाएं ये डिवाइस, बिजली बिल आना हो जाएगा बंद

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें