Luminous 4kW सोलर सिस्टम लगाने का पूरा खर्चा अभी देखें

ल्युमिनस भारत की एक प्रसिद्ध सोलर विनिर्माता एवं विक्रेता कंपनी है, जिसके सोलर उपकरणों से आप एक अच्छा सोलर सिस्टम बना सकते हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

Luminous 4kW सोलर सिस्टम लगाने का पूरा खर्चा अभी देखें
Luminous 4kW सोलर सिस्टम

ल्यूमिनस भारत की टॉप सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। ये हाई क्वालिटी और विश्वसनीय सोलर इक्विपमेंट बनाती है, जिनमें सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी और अन्य सोलर कॉम्पोनेंट शामिल हैं। Luminous 4kW सोलर सिस्टम हर दिन लगभग 16 से 20 यूनिट बिजली उत्पन्न करने में सक्षम है, यदि आपके घर में हर दिन बिजली का लोड 16 यूनिट तक रहता है, तो आप इस सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। और बिजली की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

Luminous 4kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

सोलर सिस्टम में सबसे मुख्य उपकरण सोलर पैनल होता है, सोलर पैनल सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का काम करता है। सोलर पैनल दिष्ट धारा DC के रूप में बिजली का बनाता है। सोलर पैनल के अंदर लगे सोलर सेल पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है, तो वे मुक्त इलेक्ट्रॉन को प्रवाहित करते हैं, मुक्त इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को ही बिजली कहते हैं। सोलर पैनल अपनी दक्षता एवं क्षमता के अनुसार ही बिजली का उत्पादन करते हैं। Luminous 4kW सोलर सिस्टम में निम्न दो प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग आप कर सकते हैं:-

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल:
    • 335 वाट के 12 सोलर पैनल इस सिस्टम में जोड़े जाते हैं।
    • 4 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत 1.60 लाख रुपये है।
    • सबसे अधिक सोलर सिस्टम में इस प्रकार के सोलर पैनल को लगाया जाता है। इनकी कम होती है।
  • मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल:
    • 540 वाट के 6 पैनल या 445 वाट के 9 पैनल इस सोलर सिस्टम में लगाए जाते हैं।
    • इस सोलर सिस्टम में लगने वाले मोनो सोलर पैनल की कीमत 2 लाख रुपये तक होती है।
    • ये आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल होता है, इनके द्वारा अधिक दक्षता के साथ बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इस प्रकार के सोलर पैनल कम रोशनी में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं।

Luminous 4kW सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर और बैटरी की कीमत

सोलर इंवर्टर का प्रयोग करने पर सोलर पैनल से बनने वाली DC को AC में बदला जाता है, अधिकांश विद्युत उपकरण AC के माध्यम से ही संचालित किए जा सकते है। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगाए जाने वाले सोलर इंवर्टर की कीमत 1.05 लाख रुपये है। सोलर इंवर्टर द्वारा 4600 वाट के लोड को आसानी से चलाया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है।

Luminous 4kW सोलर सिस्टम में आप अपनी जरूरत के अनुसार उपयुक्त क्षमता की बैटरी का चयन कर सकते हैं, इसमें यदि पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल वाले सिस्टम के साथ 150 Ah की बैटरी को जोड़ते हैं तो इस सिस्टम में लगने वाली 4 बैटरियों की कीमत 80 हजार रुपये है। यदि आप मोनो सोलर पैनल वाले सिस्टम में 200 Ah की बैटरी को जोड़ते हैं, तो इस सिस्टम में 200 Ah की 4 बैटरियों की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये है।

Also Readभारत के 2030 के अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों से इन 3 ग्रीन एनर्जी कंपनियों को होगा लाभ, क्या इनमे निवेश करने पर मिल सकता है मुनाफा?

भारत के 2030 के अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों से इन 3 ग्रीन एनर्जी कंपनियों को होगा लाभ, क्या इनमे निवेश करने पर मिल सकता है मुनाफा?

Luminous 4kW सोलर सिस्टम की कुल इंस्टालेशन कॉस्ट

यदि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से सोलर सिस्टम को स्थापित किया गया हो, तो इस सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा:-

  • सोलर पैनल: 1.60 लाख रुपये
  • सोलर इन्वर्टर: 1.05 लाख रुपये
  • सोलर बैटरी: 80,000 रुपये
  • कुल कीमत: 3.45 लाख रुपये

यदि मोनो PERC सोलर पैनल का प्रयोग कर के सोलर सिस्टम को स्थापित किया जाए, तो इस सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा:-

  • सोलर पैनल: 2 लाख रुपये
  • सोलर इन्वर्टर: 1.05 लाख रुपये
  • सोलर बैटरी: 1.20 लाख रुपये
  • कुल कीमत: 4.25 लाख रुपये

सोलर सिस्टम न केवल बिजली के बिलों में बचत करता है बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है। आप अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं। सोलर सिस्टम के द्वारा ही हरित भविष्य की कल्पना को सच किया जा सकता है। सोलर सिस्टम का लाभ लंबे समय तक यूजर उठा सकता है।

Also ReadSARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर: मात्र ₹16,000 में पाएं बिजली कटौती का परफेक्ट समाधान

SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर: मात्र ₹16,000 में पाएं बिजली कटौती का परफेक्ट समाधान

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें