ल्यूमिनस 4kW सोलर सिस्टम (Luminous 4kW Solar System) में लगे सोलर पैनल से हर दिन 20 यूनिट तक बिजली बनाई जा सकती है, इस सोलर सिस्टम को घर में अन्य अन्य किसी प्रतिष्ठान में लगाया जा सकता है। सोलर पैनल का प्रयोग कर के बिना किसी प्रदूषण के बिजली प्राप्त की जाती है। ऐसे में सोलर पैनल के प्रयोग से आप पर्यावरण को बचा कर बिजली प्राप्त कर सकते हैं।
ल्यूमिनस 4kW सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा
अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करें:
- 4kW सोलर पैनल- 1,60,000 रुपये
- सोलर इंवर्टर- 1,00,000 रुपये
- सोलर बैटरी (x8)-80,000 रुपये
- कुल खर्चा- 3,50,000 रुपये लगभग
अगर आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करें:
- 4kW सोलर पैनल- 2,00,000 रुपये
- सोलर इंवर्टर- 1,10,000 रुपये
- सोलर बैटरी (x8)-1,20,000 रुपये
- कुल खर्चा- 4,30,000 रुपये लगभग
ल्यूमिनस 4kW सोलर सिस्टम में पैनल
सोलर पैनल सोलर सिस्टम में सूर्य से प्राप्त होने वाली बिजली को DC करंट के रूप में जनरेट करते हैं, सोलर पैनल में सोलर सेल यह काम करते हैं। ल्यूमिनस द्वारा मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, सिस्टम में आप इन पैनल का चयन बजट के अनुसार कर सकते हैं।
सोलर पैनल में पॉली सोलर पैनल को लागत प्रभावी कहा जाता है, क्योंकि इनकी कीमत कम रहती है। सिस्टम में आप 335 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। जबकि मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल ज्यादा बिजली बनाने की दक्षता रखने हैं। इनकी कीमत पॉली पैनल के मुकाबले अधिक रहती है।
सोलर सिस्टम में इंवर्टर और बैटरी
4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में ऐसे सोलर इंवर्टर को लगाया जाता है, जो आसानी से 4 किलोवाट के लोड को चला सकता हो। सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर के डीसी बिजली को एसी बिजली में बदलने का काम किया जाता है। AC के द्वारा ही ज्यादातर उपकरण चलते हैं। सोलर बैटरी की क्षमता का चयन आप अपनी बिजली की जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं। सोलर बैटरी C10 प्रकार की होती है, जिसे सिस्टम में इंवर्टर की रेटिंग के अनुसार लगाया जाता है।
सोलर सिस्टम पर किये गए इनवेस्टमेंट को समझदारी कहा जाता है, क्योंकि एक बार सही से सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के बाद 20-25 सालों से ज्यादा समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।