पावर शेयर ने बनाए 1 लाख के 19 लाख रुपये, शेयर मार्केट में बना था

Photo of author

Written by Solar News

Published on

पावर शेयर ने बनाए 1 लाख के 19 लाख रुपये, शेयर मार्केट में बना था
पावर शेयर

पावर शेयर से जुड़ी कंपनियां कुछ समय से शेयर बाजार में बहुत जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। नवा लिमिटेड ऐसी ही पावर कंपनियों में से एक है। कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया गया है। यदि किसी निवेशक द्वारा वर्ष 2021 में कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया गया होता तो आज के समय उन शेयर की कीमत 19 लाख रुपये रहती है। चार साल में कंपनी द्वारा अपने निवेशकों 1875% का शानदार रिटर्न दिया गया है।

Nava Ltd की जानकारी

नवा लिमिटेड कंपनी मुख रूप से ग्लोबल एनर्जी सप्लाई के लिए ऊर्जा उत्पादन का कार्य करती है। अभी इस कंपनी द्वारा देश में ऊर्जा उत्पादन कुल क्षमता 1,16,059MW है। यह मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों से 30.2% एवं कोयले का प्रयोग करके 49.3% ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है/ कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली ऊर्जा द्वारा बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरी की जा सकती है।

पावर शेयर नवा लिमिटेड का बाजार में प्रदर्शन

23 सितंबर को बाजार खुलने पर नवा के शेयर की कीमत 1,230 रुपये थी, यह अभी बाजार में 1,279.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 18.43 हजार करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का हाई प्राइस 1,347.80 रुपये रहा है। जबकि सबसे लो प्राइस 374.10 रुपये रहा है। यह अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न प्रदान करने वाली कंपनी है।

बीते 4 साल में कंपनी द्वारा अपने इन्वेस्टर्स को 1875% का रिटर्न दिया गया है, जनवरी 2021 में इस शेयर की कीमत मात्र 62 रुपये थी। ऐसे में 1 लाख को 19 लाख निवेशकों द्वारा किया गया है। पिछले 1 साल में कंपनी द्वारा 175% का रिटर्न दिया गया है। कंपनी के शेयर में इस दौरान 180% की वृद्धि हुई है। बीते 6 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 155% का रिटर्न दिया है।

Also Readडायरेक्ट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं? यहाँ देखें

डायरेक्ट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं? यहाँ देखें

पावर शेयर Nava Ltd का वित्तीय प्रदर्शन

इस वित्तीय वर्ष 2024 के पहले क्वार्टर में कंपनी कंपनी में 1,042 करोड़ रुपये से 17% की वृद्धि हुई है, यह वृद्धि 1,222 करोड़ रूपते है। इसमें से शुद्ध लाभ 305 बढ़कर 446 करोड़ रुपये हो गया है, यह पहले 343 करोड़ रूपए है। कंपनी द्वारा अब तक की अपनी सबसे बड़ी उच्चतम तिमाही आय को प्राप्त किया है, यह है 1,258.4 हजार रुपये है, यह 16.7% की वृद्धि हुई है।

इस कंपनी द्वारा आने वाले 20 से 30 सालों में स्टेप वाइज़ समाप्त होने वाले क्षेत्रों को केंद्रित किया जा सकता है, यह कंपनी जाम्बिया में मेल (Mamba Energy Ltd) प्लांट के द्वारा कोयले की बिक्री को बढ़ा रही है। ऐसे में कंपनी द्वारा तीन वर्षों में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करने का प्लान किया जा रहा हो। इस प्रोजेक्ट से 300MW बिजली का प्लांट लगाया जाएगा।

निवेश करने से पहले शेयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर प्राप्त करें, जिस से आप सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।

Also ReadTATA Solar Panel का यूज कर लगाएं शानदार सोलर सिस्टम, जानें कीमत की जानकारी

TATA Solar Panel का यूज कर लगाएं शानदार सोलर सिस्टम, जानें कीमत की जानकारी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें