KPI Green Energy ltd Share Price: ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने पिछले पांच सालों के भीतर अपने कारोबार में काफी विस्तार कर लिया है। इन वर्षों में कम्पनी के शेयर में करीबन 9600 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कम्पनी ने अभी तक अपने शेयर होल्डर्स को दो बार बोनस शेयर का लाभ दे दिया है। काफी छोटी कीमत से शेयर आज इतनी कीमत पर पहुंच गया है। निवेशक यदि भविष्य में तगड़ा मुनाफा चाहते हैं तो वे इस कंपनी के शेयर में अवश्य इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मात्र 3 रुपये में खरीदें ये सोलर एनर्जी शेयर, बना देगा आपको करोड़पति
1 लाख रुपये का निवेश बना 2 करोड़
पिछले कुछ ही सालों में कम्पनी ने अपने कारोबार में खूब वृद्धि कर दी है। आपको बता दें वर्ष 2019 में कंपनी के शेयर 8.96 रूपए की कीमत में कारोबार कर रहें थे। और अभी 9 सितंबर 2024 को शेयर 833 रूपए पर कारोबार कर रहें हैं। यानी की कम्पनी ने इन वर्षों के भीतर अपने शेयर दाम में काफी तगड़ी बढ़ोतरी कर दी है। अभी तक कम्पनी दो बार बोनस शेयर जारी कर चुकी है। कंपनी ने वर्ष 2023 में अपने शेयर धारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए तथा वर्ष 2024 में फरवरी के महीने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर प्रदान किए थे। अगर आपने वर्ष 2019 में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपने 2 करोड़ से भी अधिक राशि का मालिक रहना था।
यह भी पढ़ें- इस शेयर पर एक्सपर्ट ने सेल टैग लगाकर 60% गिरावट की भविष्यवाणी, जल्दी देखें
2 साल में 473% बढ़ोतरी हुई
KPI Green Energy ltd के शेयरों में पिछले 2 वर्षों में 473 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अभी 9 सितंबर 2024को कंपनी के शेयर की कीमत 833 रूपए है लेकिन वर्ष 2022, 9 सितंबर को शेयर की कीमत 151.97 रूपए थी। अर्थात इस अवश्य के दौरान शेयर की कीमत में 447.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक वर्ष में कंपनी के शेयर में 210 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
52 वीक में शेयर की अधिकतम कीमत 1,118 रूपए तथा सबसे न्यूनतम कीमत 255.33 रूपए रही है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 10.95KCr रूपए हो गया है। इसके अतिरिक्त कम्पनी का Div yield 00.24 प्रतिशत है।