अब धूप से भी चार्ज होगा आपका मोबाइल! इस सोलर पावर बैंक से करें अपनी बैटरी का चार्ज

क्या आपको मोबाइल फ़ोन चार्ज करने में दिक्क्त आती है क्योंकि बार बार बिजली कटौती होती है। तो सोलर पावर बैंक आपकी यह समस्या दूर करने वाला है। अब आप डायरेक्ट सूरज की रौशनी से अपने मोबाइल को आसानी से चार्ज कर पाएंगे।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

अब धूप से भी चार्ज होगा आपका मोबाइल! इस सोलर पावर बैंक से करें अपनी बैटरी का चार्ज

क्या आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहाँ पर बिजली कटौती की समस्या अधिक है और दिन-रात में बार बार बिजली कट होती रहती है जिससे आपको मोबाइल फ़ोन चार्ज करने में बड़ी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बाजार में सोलर पावर बैंक लॉन्च हो गया है जो आपको इस समस्या से निजात दिलाएगा। यह पावर बैंक सूर्य के प्रकाश से चार्ज होकर आपके फ़ोन को बड़ी आसानी से फुल चार्ज कर देगा। आप कही भी कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी देखें- 499 में दे रहा 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम

सोलर पावर बैंक कैसे करेगा काम?

अब न आपको बिजली की जरूरत है और न आप बिजली कटौती की समस्या से परेशान होंगे क्योंकि अब नया सोलर पावर बैंक आ गया है जिसकी मदद से आप धूप से सीधे फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक को आपने धूप में रखकर चार्ज करना है। एक बार जब यह फुल चार्ज हो जाता है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के साथ अन्य डिवाइस भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसकी चार्जिंग स्पीड बहुत तेज है आप यदि बाहर का काम करते हैं अथवा सफर करते हैं तो इस पावर बैंक को अपने साथ ले जा सकते हैं।

Amazon पर बेहतर ऑफर

Amazon वेबसाइट पर जाकर आप शानदार डील का लाभ उठा सकते हैं। आप Gigulumi 1000mAh Solar Power Bank को ऐमज़ॉन पर मात्र 1,199 रूपए में खरीद सकते हैं। यह पावर बैंक बहुत पावरफुल है यानी की इसका बैटरी बैकअप काफी बेहतर है। जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है तो आप इससे कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।

Also ReadMERC का बड़ा फैसला! महाराष्ट्र में सोलर पावर जनरेटर्स पर अनजस्ट वीलिंग चार्ज अब नहीं चलेगा

MERC का बड़ा फैसला! महाराष्ट्र में सोलर पावर जनरेटर्स पर अनजस्ट वीलिंग चार्ज अब नहीं चलेगा

यह भी देखें- 2kW सोलर पैनल सिस्टम: कितनी बैटरी लगानी चाहिए और क्यों?

पावर बैंक में हैं बेहतरीन फीचर्स

अक्सर आपने देखें होंगे की पावर बैंक सिर्फ मोबाइल चार्जिंग का काम करते हैं लेकिन इस पावर बैंक में आपको कई ख़ास फीचर्स मिलने वाले हैं जो आपके काम आएँगे।

इसमें आपको COB फ़्लैशलाइट का फीचर मिलता है। अगर आप पावर बटन को दो बार दबाते हैं तो इसकी फ़्लैशलाइट जलती है। इसमें LED इंडिकेटर लगे हुए हैं इसकी लाइट्स की सहायता से आप बैटरी लेवल को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पावर बैंक में चार्जिंग केबल्स भी साथ मिलने वाली है जिससे आपको अलग से केबल नहीं रखना होगा।

Also Readधड़ाम से गिरा ये सोलर शेयर 2400 से गिरकर ₹46 पर, अब लग रहे अपर सर्किट क्या वाकई डूब रही है कंपनी?

धड़ाम से गिरा ये सोलर शेयर 2400 से गिरकर ₹46 पर, अब लग रहे अपर सर्किट क्या वाकई डूब रही है कंपनी?

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें