
क्या आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहाँ पर बिजली कटौती की समस्या अधिक है और दिन-रात में बार बार बिजली कट होती रहती है जिससे आपको मोबाइल फ़ोन चार्ज करने में बड़ी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बाजार में सोलर पावर बैंक लॉन्च हो गया है जो आपको इस समस्या से निजात दिलाएगा। यह पावर बैंक सूर्य के प्रकाश से चार्ज होकर आपके फ़ोन को बड़ी आसानी से फुल चार्ज कर देगा। आप कही भी कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी देखें- 499 में दे रहा 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम
सोलर पावर बैंक कैसे करेगा काम?
अब न आपको बिजली की जरूरत है और न आप बिजली कटौती की समस्या से परेशान होंगे क्योंकि अब नया सोलर पावर बैंक आ गया है जिसकी मदद से आप धूप से सीधे फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक को आपने धूप में रखकर चार्ज करना है। एक बार जब यह फुल चार्ज हो जाता है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के साथ अन्य डिवाइस भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसकी चार्जिंग स्पीड बहुत तेज है आप यदि बाहर का काम करते हैं अथवा सफर करते हैं तो इस पावर बैंक को अपने साथ ले जा सकते हैं।
Amazon पर बेहतर ऑफर
Amazon वेबसाइट पर जाकर आप शानदार डील का लाभ उठा सकते हैं। आप Gigulumi 1000mAh Solar Power Bank को ऐमज़ॉन पर मात्र 1,199 रूपए में खरीद सकते हैं। यह पावर बैंक बहुत पावरफुल है यानी की इसका बैटरी बैकअप काफी बेहतर है। जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है तो आप इससे कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।
यह भी देखें- 2kW सोलर पैनल सिस्टम: कितनी बैटरी लगानी चाहिए और क्यों?
पावर बैंक में हैं बेहतरीन फीचर्स
अक्सर आपने देखें होंगे की पावर बैंक सिर्फ मोबाइल चार्जिंग का काम करते हैं लेकिन इस पावर बैंक में आपको कई ख़ास फीचर्स मिलने वाले हैं जो आपके काम आएँगे।
इसमें आपको COB फ़्लैशलाइट का फीचर मिलता है। अगर आप पावर बटन को दो बार दबाते हैं तो इसकी फ़्लैशलाइट जलती है। इसमें LED इंडिकेटर लगे हुए हैं इसकी लाइट्स की सहायता से आप बैटरी लेवल को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पावर बैंक में चार्जिंग केबल्स भी साथ मिलने वाली है जिससे आपको अलग से केबल नहीं रखना होगा।