
भारत सरकार द्वारा लोगों की बिजली आपूर्ति की समस्या एवं भारी बिजली बिलों से राहत प्रदान करने के लिए कई लाभकारी स्कीम्स शुरू की गई है। इन स्कीम का लाभ उठाकर लोग अपने घरों में बहुत ही कम खर्चे में सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हैं। सोलर पैनल दिन के समय में ऊर्जा का निर्माण करते हैं जो कि आपके महीने के 80 से 90 प्रतिशत बिजली के खर्चे को कम देगा। आप अपने घर पर अपने चुनाव के अनुसार ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं या फिर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। लेकिन इनमे से किस सिस्टम में सरकार सब्सिडी देती है और इसमें क्या फर्क है। इसकी जानकारी नीचे जानते हैं।
यह भी देखें- राजस्थान में सोलर पैनल पर 90% सब्सिडी! किन कंपनियों से लगवाएं सोलर सिस्टम?
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम
यदि आप सरकार से सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो घर पर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। सरकारी सब्सिडी प्राप्त करके आप कम लागत में सिस्टम लगा पाएंगे। यह सोलर सिस्टम ग्रिड से कनेक्ट होता है यानी की इसमें बैटरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस सिस्टम में सरकार द्वारा नेट मीटर लगाया जाएगा यानी की यह सरकारी बिजली ग्रिड से जुड़ता है।
सूर्य की रौशनी ग्रहण करके पैनल बिजली का निर्माण करता है और ग्रिड के माध्यम से घर में बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति होती है। इस सिस्टम में बैटरी इसलिए इस्तेमाल नहीं होती क्यूंकि ग्रिड ही बैकअप का काम कर लेता है।
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जिसमें बैटरी जुड़ी होती हैं जो लाइट ना होने में बैकअप देने का काम करती है। धुप में जब सोलर पैनल बिजली का निर्माण करते हैं तो यह ऊर्जा बैटरी में जाकर स्टोर होती रहती है। यह जो सिस्टम है वह सरकारी ग्रिड से नहीं जोड़ा जाता। इसके आलावा आपको इसमें कोई भी सरकारी सब्सिडी नहीं मिलती है। यह सिस्टम ग्रामीण अथवा पहाड़ी इलाकों के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है जहां बार बार बिजली की कटौती होती है।
यह भी देखें- 15 kW सोलर सिस्टम की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान! जानें कितना खर्च आता है इस बड़े सिस्टम पर
ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में क्या फर्क
ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में निम्नलिखित अंत हैं-
- ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सरकार द्वारा सब्सिडी उम्मीदवार के खाते में ट्रांसफर की जाती है।
- वहीं ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में सरकारी सब्सिडी नहीं मिलती।
- ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में ग्रिड जुडी होती है जबकि ऑफ ग्रिड में बैटरी जोड़ी जाती है जो बिजली को स्टोर करने का काम करता है।
- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पहाड़ी इलाकों के लिए बेहतर होता है जहां बार बार बिजली कटौती होती है।
इस सिस्टम में मिलेगी सब्सिडी
आपको बता दें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी सोलर पैनल पर निर्भर करती है कि आप कितने वॉट का खरीद रहें हैं। जबकि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर अभी सरकार किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं दे रही है।