FII ने PNC Infratech Ltd में बढ़ाई हिस्सेदारी, हो रही हैवी बाइंग! कंपनी को मिला NHPC से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट

गुरुवार को PNC इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयरों में उछाल आया है क्योंकि इसे एक सरकारी कंपनी ने बहुत बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट दिया है। शेयर की कीमत आज तेजी से बढ़ती जा रही है

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

FII ने PNC Infratech Ltd में बढ़ाई हिस्सेदारी, हो रही हैवी बाइंग! कंपनी को मिला NHPC से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट

PNC Infratech Ltd Share: क्या आपने PNC इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयर में निवेश किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे हाल ही में बहुत बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट हासिल किया है जो कि सरकारी कम्पनी NHPC लिमिटेड से मिला है। इसकी वजह से शेयर बाजार में कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहें हैं। आज गुरुवार के दिन शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक तेजी देखी गई है। कंपनी का शेयर 317 रूपए पर ओपन हुआ और बढ़ोतरी करके 331 रूपए पर पहुंच गया। यह खबर सुनकर निवेशक काफी खुश नजर आ रहें हैं।

यह भी देखें- सोलर एनर्जी शेयर में आई भारी गिरावट – क्या अब है निवेश का सुनहरा मौका?

कंपनी को मिला बहुत बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

बुधवार के दिन PNC इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका चयन बहुत बड़े सोलर प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। यह पोजेक्ट देश की सरकारी कंपनी NHPC लिमिटेड द्वारा दिया गया है। प्रोजेक्ट के माध्यम से कंपनी को 300 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाना है जो कि बहुत बड़ी बात है। जानकारी के लिए बता दें यह एक ऐसा प्लांट लगने जा रहा है जो कि पूरे देश की बिजली ग्रिड से जोड़ा जाएगा और ख़ास बात तो यह है कि इसमें एनर्जी स्टोरेज सिस्टम – ESS लगाया जाएगा जो बिजली स्टोर करने का काम करता है।

इसके अतिरिक्त कंपनी ने कहा कि वह इस प्लांट में 4 घंटे तक 150 मेगावाट बिजली स्टोर करने के लिए बेहतर बैटरी सिस्टम लगाएगी। प्लांट से निर्मित बिजली को 3.13 प्रति यूनिट के हिसाब से बेचा जाएगा। NHPC कंपनी देश में लगभग 1,200 MW सोलर पावर प्लांट लगाना चाहती है।

Also Readकमाई से पहले गिरा Suzlon का शेयर, लेकिन ब्रोकरेज हाउस अब भी दिखा रहे उम्मीद

कमाई से पहले गिरा Suzlon का शेयर, लेकिन ब्रोकरेज हाउस अब भी दिखा रहे उम्मीद

कंपनी ने लगाई बोली

PNC Infratech कंपनी का कहना है कि उसने यह 300 मेगावाट का प्रोजेक्ट 15 जुलाई को एक ऑनलाइन नीलामी में बोली लगाकर जीता है। कंपनी ने सबसे कम बोली लगाकर यह ऑर्डर हासिल किया है।

प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समय

सोलर पावर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी को 2 साल का समय मिला है। यानी की यह प्रोजेक्ट 24 महीने में कम्प्लीट होना चाहिए। जब यह प्लांट शुरू किया जाएगा तो इससे सौर ऊर्जा का निर्माण होगा और यह 25 वर्षों तक काम करेगा।

विदेशी निवेशकों ने भी दिखाई रूचि

PNC इंफ्राटेक लिमिटेड के स्टॉक्स में विदेशी निवेशकों ने भी अपना भरोसा खूब दिखाया है। जानकारी के लिए बता दें मार्च 2025 की तिमाही में इनकी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है और यह 7.10% हो गई है जो कि पहले 6.95% थी। इससे साफ साफ दिखता है कि विदेशी निवेशक इसके बेहतर रिटर्न के लिए काफी उम्मीद कर रहें हैं।

Also ReadHydrogen Energy: इतनी तेजी से बदल रही है दुनिया की तस्वीर, जानिए कैसे बन रहा है नया फ्यूल किंग!

Hydrogen Energy: इतनी तेजी से बदल रही है दुनिया की तस्वीर, जानिए कैसे बन रहा है नया फ्यूल किंग!

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें