शेयर बाजार में पावर सेक्टर में तेजी देखी जा रही है, पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियां जबरदस्त लाभ अपने निवेशकों को प्रदान कर रही है, ऐसे में निवेशकों का ध्यान पावर सेक्टर पर बना हुआ है। पावर सेक्टर में इन्वेस्टर्स NHPC या Power Grid के स्टॉक में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, इन पावर स्टॉक का प्रदर्शन देखकर एवं एक्सपर्ट की राय जानने के बाद आसानी से निवेश किया जा सकता है।
NHPC या Power Grid की जानकारी
ऊर्जा सेक्टर में प्रसिद्ध कंपनियों में NHPC या Power Grid दोनों ही प्रसिद्ध है। इनके द्वारा अनेकों पावर प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से बिजली की आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है। शेयर बाजार में दोनों ही कंपनियां जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रही है। इन शेयर के पिछले एक महीने, 6 महीने एवं 1 साल का प्रदर्शन देख कर इन पर निवेश करने का विचार निवेश कर सकते हैं।
NHPC Ltd शेयर
NHPC (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) देश की एक मजबूत कंपनी है, इनके द्वारा मुख्यतः जलविद्युत परियोजनाओं को संचालित किया जाता है। इस कंपनी के शेयर में से 74.51% हिस्सा भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के पास है, जबकि अन्य 25.49% सार्वजनिक शेयर होल्डर्स के लिए आरक्षित है।
3 अक्टूबर को शेयर बाजार में यह शेयर 93.15 रुपये की कीमत पर खुला है, NHPC का बाजार पूंजिकरण 9.40 लाख करोड़ रुपए है। इस शेयर का P/E अनुपात 26.01 है, इस शेयर की पिछले 52 हफ्तों की कीमत में सबसे ज्यादा कीमत 118.40 रुपये एवं सबसे कम कीमत 48.40 रुपये रही है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 140 रखा गया है।
NHPC Ltd के शेयर की कीमत में पिछले 1 महीने में -5.24% की गिरावट रही है, इस शेयर में बीते 6 महीने में की 0.73% वृद्धि हुई है। जबकि इस शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को एक साल में 76.63% रिटर्न प्राप्त हुआ है।
Power Grid शेयर
Power Grid कंपनी भारत की महारत्न कंपनी में शामिल है, इस कंपनी के शेयर की कीमत 3 अक्टूबर को 343 रुपये पर बाजार में ओपन हुई है। इस कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 32.17 लाख करोड़ रुपये है, इसका P/E अनुपात 20.50 है। बीते 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर की सबसे हाई कीमत 366.25 रुपये तक गई है, जबकि सबसे लो कीमत 193.75 रुपये रही है।
Power Grid शेयर की कीमत बीते एक साल में 72.71% बढ़ी है, शेयर की कीमत में अब तक इस साल 44.58% का उछाल देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर की कीमत में 22.97% की तेजी हुई है। बीते 1 माह में इस शेयर की कीमत में 2.93% की वृद्धि रही है। इस शेयर की कीमत 400 रुपये रुपये तक जाने का अनुमान लगाया गया है।