Reliance Group भारत के जाने माने बिजनेसमैन अनिल अंबानी की कंपनी है, कंपनी ने हाल ही में भूटान में एंट्री की है। अब कंपनी द्वारा भूटान में पावर प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे। ऐसे में कंपनी के शेयर की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। रिलायंस पावर हाल ही में कर्ज से राहत प्राप्त कर चुकी है, जिसके बाद से कंपनी ने शेयर बाजार में धमाल मचा रखा है, कंपनी के शेयर पर लगातार कई दिनों से अपर सर्किट लग रहे हैं।
अंबानी की रिलायंस पहुंची भूटान
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस द्वारा भूटान में 1270 मेगावाट क्षमता के सोलर एवं हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे। कंपनी ने हाल ही में भूटान की कमर्शियल एंड इनवेस्टमेंट यूनिट DHI (ड्रक होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड) के साथ एग्रीमेंट किया है। इस प्रकार कंपनी अब भूटान में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने का काम करेगी। भूटान विश्व में सबसे साफ पर्यावरण के लिए जाने जाना वाला देश है।
Reliance करेगी एनर्जी प्रोजेक्ट इंस्टाल
रिलायंस ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस पावर एवं भूटान की DHI संयुक्त रूप से 770 मेगावाट क्षमता के चम्खरचू-1 हाइड्रो प्रोजेक्ट को विकसित करने का काम करेंगे। यह एक रन ऑफ द रिवर प्रोजेक्ट है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस ग्रुप भूटान की सरकारी कंपनियों के साथ में कार्य करेगा, जिसे भूटान के नेट जीरो गोल द्वारा समर्थन प्राप्त है। इस डील का एग्रीमेंट स्वीकृत हो गया है।
हाइड्रो प्रोजेक्ट के अतिरिक्त कंपनी सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट भी भूटान में स्थापित करेगी। इस प्रकार भूटान में ग्रीन एनर्जी सेक्टर को मजबूत बनाया जा सकता है। इसके लिए Reliance एंटरप्राइजेज की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर लिमिटेड दोनों ही काम करेगी। इसमें दो अलग-अलग चरण में 500 मेगावाट के सोलर प्लांट को स्थापित किया जाएगा, और आगामी 2 साल में 250-250MW के प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
भूटान का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाएगी Reliance
Reliance Power द्वारा भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में 500 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट को स्थापित किया जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट होगा, एवं भूटान में बनाए जाने वाले सभी सोलर इंस्टालेशन प्लांट को पीछे छोड़ देगा। वर्तमान में रिलायंस पावर की टोटल इंस्टाल कैपिसिटी 5340 मेगावाट है। इसमें मध्यप्रदेश में स्थित 4 हजार मेगवाता का अल्ट्रा पावर प्रोजेक्ट भी शामिल है।
रिलायंस पावर शेयर की स्थिति
Reliance Power के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को पिछले 5 साल में 2,089.39% का जबरदस्त रिटर्न प्राप्त हुआ है। हाल ही में कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है, इस खबर के आते ही कंपनी के शेयरों में उछाल आ गया है। आर्टिकल लिखे जाने पर यह शेयर 53.64 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
बीते एक महीने में ही इस शेयर की कीमत में 81.34% की वृद्धि हुई है। इस प्रकार यह शेयर दमदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। भूटान में बड़ा प्रोजेक्ट मिलने के बाद अब कंपनी के शेयर और तेजी से बढ़ सकते हैं।