यह छोटकू शेयर चढ़ गया 9300% पार, निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

पावर सेक्टर से जुड़ी सर्वोटेक पावर सिस्टम के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, कंपनी ने पिछले कुछ ही समय में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न प्रदान किया है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

यह छोटकू शेयर चढ़ गया 9300% पार, निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न
छोटकू शेयर चढ़ गया 9300% पार

पावर सेक्टर को मजबूत करने के लिए देश में अनेक कंपनियां कार्य कर रही है, साथ ही सरकार द्वारा भी देश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार ही प्रयास किये जा रहे हैं। शेयर मार्केट में भी पावर स्टॉक द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में सर्वोटेक पावर सिस्टम (SERVOTECH POWER SYSTEMS) का छोटकू स्टॉक तेजी से बढ़ रहा है, इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को जबरदस्त लाभ प्राप्त हो रहा है।

यह छोटकू शेयर चढ़ गया 9300% पार

मल्टीबैगर छोटकू शेयर सर्वोटेक पावर सिस्टम के शेयरों ने उड़ान भर ली है, कंपनी के शेयर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर की कीमतों में होने वाले उछाल का कारण प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के द्वारा फंड जमा करने की घोषणा है। इस छोटकू शेयर की कीमत में बीते 3 सालों में 9000% से अधिक का उछाल देखा गया है, कंपनी के शेयर पर लगातार ही अपर सर्किट लग रहा है।

मल्टीबैगर स्टॉक सर्वोटेक पावर सिस्टम

इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर में 25 सितंबर को भी 5% का अपर सर्किट लग गया है। कंपनी का शेयर 196.93 रुपये पर ओपन हुआ है, और यह अभी 201.58 ट्रेड कर रहा है। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 4.49 हजार करोड़ रुपये है, इसका P/E Ratio 367.22 है। कंपनी के शेयर की पिछले 52 हफ्तों में अधिकतम कीमत 201.58 रुपये रही है, जबकि सबसे न्यूनतम कीमत 69.50 रुपये रही है।

बीते 3 सालों में शेयर की कीमत 9,311% तक बढ़ी है, जबकि बीते 2 सालों में कंपनी के श्री में 1,095% का उछाल देखा गया है। 23 सितंबर 2022 को कंपनी के शेयर की कीमत 16.06 रुपये थी, जबकि 25 सितंबर 2024 को यह कीमत 201.58 रुपये है।

Also Readसोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का IPO आज खुलेगा, 100 से से कम कीमत में तुरंत खरीदें

सोलर पैनल वाली कंपनी का IPO खुलेगा आज, 100 से कम कीमत में अभी खरीदें

सर्वोटेक पावर सिस्टम शेयर का प्रदर्शन

सर्वोटेक पावर सिस्टम के शेयर की कीमत 25 सितंबर 2023 को 77.45% थी, इस शेयर की कीमत में पिछले एक साल में 147% का तगड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर की कीमत डबल से भी अधिक हो गई है, इस अवधि में कंपनी के शेयर की कीमतों में 135% का उछाल देखा गया है। इस साल 26 मार्च को कंपनी के शेयर की कीमत 81.55 रुपये थी, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर की कीमतों में 43% की वृद्धि हुई है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम की जानकारी

यह भारत में पावर एवं सोलर उपकरणों की एक जानीमानी कंपनी है, इसकी स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। कंपनी द्वारा सोलर एवं पावर सेटर से जुड़े उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। पावर सेक्टर को मजबूत करने में कंपनी की अहम भूमिका रही है।

नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले शेयर बाजार के एक्सपर्ट की सलाह प्राप्त करें। और खुद से ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें, जिसमें आप कंपनी की जानकारी, लाभ, कर्ज आदि देख सकते हैं।

Also Readसुजलॉन और इनॉक्स विंड: किस कंपनी के शेयर से मिलेगा आपको सबसे ज्यादा लाभ? जानें पूरी जानकारी

सुजलॉन और इनॉक्स विंड: किस कंपनी के शेयर से मिलेगा आपको सबसे ज्यादा लाभ? जानें पूरी जानकारी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें