Smarten Power IPO का ₹50 करोड़ का IPO खुलेगा कल, पहले जानें कंपनी प्रोफाइल, कीमत और रिस्क फैक्टर

स्मार्टन पावर सिस्टम लिमिटेड 7 जुलाई 2025 को अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। निवेशकों के लिए इस समय बहुत अच्छा मौका है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

Smarten Power IPO का ₹50 करोड़ का IPO खुलेगा कल, पहले जानें कंपनी प्रोफाइल, कीमत और रिस्क फैक्टर

क्या आप एक निवेशक हैं और शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है। सोलर और पावर बैकअप के उपकरण बनाने वाली कम्पनी स्मार्टन पावर सिस्टम लिमिटेड अपना शेयर बाजार में लाने वाली है। यह सभी निवेशकों के लिए अच्छा मौका है वह इस शेयर पर बोली लगाकर अपनी किश्मत बदल सकते हैं। आइए इसकी पूरी जानकारी आगे लेख में पढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें- आज कौन सा सोलर स्टॉक है खरीदने के लिए सबसे अच्छा? जानें टॉप सोलर शेयर जिनमें आज निवेश कर सकते हैं

स्मार्टन पावर सिस्टम लिमिटेड IPO

कम्पनी द्वारा जानकारी दी गई है कि वह 7 जुलाई 2025 यानी की कल सोमवार के दिन आईपीओ को खोलने वाली है। निवेशक इस आईपीओ में 9 जुलाई 2025 तक पैसे लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड भी निर्धारित हो गया है यानी की एक शेयर की कीमत 100 रूपए है। शेयर लिस्ट 14 जुलाई को किए जाएंगे। कम्पनी आईपीओ के माध्यम से 50 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है। आपको बता दें अरहिंत्त कैपिटल मार्केट्स द्वारा कम्पनी का आईपीओ देखा जा रहा है। और IPO के रजिस्ट्रार माशिलता सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है।

कंपनी इस काम के लिए जुटाएगी पैसा

जैसा की आपको हमने ऊपर बताया की कम्पनी आईपीओ लॉन्च करके निवेशकों से 50 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है जिसका इस्तेमाल वह कई महत्वपूर्ण कामों के लिए करने वाली है। कम्पनी इस पैसे का इस्तेमाल बैटरी बनाने और नई मशीन खरीदने के लिए करेगी। इसके अलावा कर्ज चुकाने और अन्य कम्पनी सम्बंधित कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

कैसे कर पाएंगे निवेश

कम्पनी का शेयर खरीदने के लिए कुछ नियम बनाए हुए हैं। आप कितने शेयर खरीदना चाहते हैं वह लॉट पर निर्भर करेगा। यानी की अगर आप एक लॉट खरीदते हैं तो आपको इसमें 1200 शेयर मिलते हैं। जिनकी कीमत 1.20 लाख रूपए निर्धारित है। जितने भी बड़े निवेशक है वे केवल 3 लॉट ही खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 3.60 लाख रूपए है जिसमें 3600 मिलते हैं।

Also ReadBattery Backup Calculator: जानिए कितनी Ah की बैटरी आपके लिए सही है

Battery Backup Calculator: जानिए कितनी Ah की बैटरी आपके लिए सही है

यह भी पढ़ें- PM Surya Ghar Yojna से 10 लाख सोलर प्लांट लगे, विदेशी निवेशकों ने 15 दिनों में बेचे ₹30,015 करोड़ के शेयर्स!

कम्पनी के बारे में और प्रदर्शन

स्मार्टन पावर सिस्टम लिमिटेड भारत की एक प्रसिद्ध कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी। कंपनी द्वारा होम UPS, सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल, बैटरियां तथा चार्ज कंट्रोलर जैसे पावर बैकअप सिस्टम एवं सोलर एनर्जी उपकरण बनाए जाते हैं। कम्पनी का कारोबार भारत के विभिन्न राज्यों के साथ विदेशों में भी फैला हुआ है।

कम्पनी ने वित्त 2024-25 प्रदर्शन में 20.175 करोड़ का रेवेन्यू, EBIT 17.96 करोड़ और नेट प्रॉफिट 12.77 करोड़ रूपए अर्जित किया था।

Also Read10 साल तक फ्री बिजली चाहिए? बस घर की छत पर करें ये काम – अब सरकार भी दे रही है सब्सिडी!

10 साल तक फ्री बिजली चाहिए? बस घर की छत पर करें ये काम – अब सरकार भी दे रही है सब्सिडी!

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें