
छत्तीसगढ़ राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है जो आपको जाननी बेहद जरुरी है। बता दें राज्य सरकार हाफ बिजली बिल योजना एवं केंद्र की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कुछ चेंज करने वाली है जिससे सभी बिजली ग्राहकों को लाभ मिलने वाला है। इन बदलावों से राज्य के सामान्य,आर्थिक रूप से कमजोर और बीपीएल परिवार वालों को अधिक लाभ मिलने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें राज्य के बलौदाबाजार जिले के करीबन 2.25 लाख बिजली ग्राहकों को बिजली बिल में छूट मिलने वाली है। वहीं 1.32 लाख बीपीएल परिवार 30 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। यह लाभ उपभोक्ताओं को बिजली खर्च के बोझ से राहत देने वाले हैं।
यह भी देखें- सोलर पैनल खरीदने से पहले जानें भारत की Top 5 सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियाँ
हाफ बिजली बिल योजना में हुआ परिवर्तन!
हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव करके लाखों परिवारों का बिजली बिल अब कम होने वाला है। जी हाँ यदि आप 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं तो योजना के तहत आपका बिजली बिल हाफ आएगा। इस फैसले से ग्राहकों की जेब से खर्चा बचने वाला है।
सोलर एनर्जी से आएगा बिजली बिल जीरो!
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रक्रिया को और तेजी कर दिया है ताकि जरूरतमंद परिवार अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल और बिजली कटौती की समस्या से आजाद हो सकें। सोलर पैनल लगाने वालों के लिए यह योजना बनी हुई है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस योजना के तहत पात्र परिवारों को सब्सिडी का लाभ दे रही है।
आप किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको इसमें केंद्र सरकार की ओर से 60,000 रूपए और 30,000 रूपए की सब्सिडी मिलेगी। इसमें टोटल 90 हजार की सब्सिडी मिलती है। 2 किलोवाट के सोलर पैनल से 240 यूनिट बिजली का निर्माण होता है।
वहीं 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार से 78,000 रूपए और केंद्र सरकार से 30,000 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। कुल मिलकर आपको पैनल के लिए 1.08 लाख की सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी प्राप्त करके आपको सोलर पैनल खरीदने के लिए कम खर्चा करना होगा। यदि आप इस राशि को चुकाने में समर्थ नहीं है तो बैंक से कम ब्याज दर पर लोन भी ले सकते हैं।
लोगों को किया जा रहा जागरूक
सरकार ने बलौदाबाजार में एक खास कार्यशाला का आयोजन किया है जिसके माध्यम से सभी लोगों को योजना की जानकारी दी जाए। अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सके इसके लिए जागरूक शिविर और कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। अभी तक बलौदाबाजार जिले में 131 परिवारों ने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाया है जिससे अब वे बिजली बिल में राहत पा रहे हैं।