इंसोलेशन एनर्जी 38 रुपये पर था IPO, दो साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति

एनर्जी सेक्टर की कंपनियां शेयर बाजार में धूम मचा रही हैं, इन कंपनियों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न प्रदान किया है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

इंसोलेशन एनर्जी 38 रुपये पर था IPO, दो साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति
इंसोलेशन एनर्जी शेयर

सोलर सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए देश में बहुत सी कंपनियां कार्यरत हैं, इन कंपनियों में इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (Insolation Energy Ltd) का नाम भी प्रसिद्ध है। कंपनी द्वारा सोलर उपकरणों का निर्माण एवं बिक्री की जाती है, साथ ही शेयर बाजार में धमाल कर कंपनी ने एप निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न प्रदान किया है। बीते 2 साल में इस कंपनी के शेयर की कीमत में 8,950% का तगड़ा उछाल आया है।

इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड

इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2015 में हुई है, यह मुख्य रूप से सोलर फोटोवोल्टिक पैनल का निर्माण करने वाली कंपनी है, साथ ही कंपनी द्वारा सोलर पावर पैक एवं लिथियम आयन बैटरी को भी लांच किया गया है। इस कंपनी द्वारा बनाए गए पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC सोलर पैनल बाजारों में देखे जा सकते हैं। शेयर बाजार में इन कंपनी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है।

इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड का शेयर

इंसोलेशन एनर्जी के शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है, कंपनी के शेयर की कीमत दो साल पहले IPO लांच होने पर 38 रुपये थी, 4 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 3,437 रुपये है। कंपनी के शेयर की कीमत में दो साल में ही 8,970% की वृद्धि हुई है। ऐसे में निवेशकों को भी जबरदस्त लाभ प्राप्त हुआ है।

इंसोलेशन एनर्जी के शेयर का मार्केट कैप 7.09 हजार करोड़ रुपये है, एवं P/E अनुपात 108.91 है। इस सोलर स्टॉक के शेयर की पिछले 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा कीमत 3,950 रुपये पर पहुंची है, जबकि शेयर की 52 हफ्तों की सबसे कम कीमत 400 रुपये रही है।

Also ReadINA Solar ने अपने तीसरे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जयपुर में की ₹400 करोड़ की इन्वेस्टमेंट

INA Solar ने अपने तीसरे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जयपुर में की ₹400 करोड़ की इन्वेस्टमेंट

दो साल में बनाया निवेशकों को करोड़पति

इस कंपनी का आईपीओ बाजार में 26 सितंबर 2022 को आया था, एवं 29 सितंबर 2022 तक खुला था। इस दौरान आम निवेशक आईपीओ के सिर्फ एक लॉट में ही इन्वेस्ट कर सकते थे, जिसमें की 3 हजार शेयर थे। इस एक लॉट के लिए निवेशकों को 1.14 लाख रुपये का निवेश करना था। ऐसे में यदि किसी निवेशक द्वारा 3 हजार शेयर को खरीदा गया हो तो आज के समय में उन शेयरों की कीमत 1.04 करोड़ रुपये हो।

इंसोलेशन एनर्जी शेयर का बाजार में प्रदर्शन

इस सोलर पावर शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी ने बीते 6 महीने में 122.78% का रिटर्न दिया है, इस साल अब तक शेयर की कीमत में 333.82% की वृद्धि हुई है। बीते 1 साल में कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को 722.08% का शानदार रिटर्न प्राप्त हुआ है, एक साल पहले इस शेयर की कीमत 418.45 रुपये थी। कंपनी के निवेशकों को जबरदस्त लाभ प्राप्त हुआ है।

नोट: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अधिक से अधिक रिसर्च खुद से करें, एवं शेयर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह प्राप्त करें। इस प्रकार सुरक्षित निवेश किया जा सकता है।

Also Readसोलर पैनल किस मटेरियल से बनाया जाता है? जानिए पूरी जानकारी

सोलर पैनल किस मटेरियल से बनाया जाता है? जानिए पूरी जानकारी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें