
क्या आप गांव में रहते हो और अपने घर में सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं, लेकिन आप चिंतित है की सरकार द्वारा आपको सोलर सिस्टम खरीदने में सब्सिडी मिलेगी या नहीं। बता दें कई लोगों के मन में भ्रम अथवा यही सवाल रहता है कि गांव में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा सब्सिडी नहीं मिलती है। आज हम आपके इस भ्रम को दूर करने वाले हैं इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें- 15 kW सोलर सिस्टम की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान! जानें कितना खर्च आता है इस बड़े सिस्टम पर
सोलर सिस्टम क्या है?
सोलर सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो सूर्य के प्रकाश को ग्रहण करके नवीकरणीय ऊर्जा का निर्माण करता है जिसका इस्तेमाल घर में बिजली आपूर्ति में किया जाता है। यानी इसके द्वारा निर्मित ऊर्जा के इस्तेमाल से आप घर के सभी बिजली उपकरणों को चला सकते हैं। यह सिस्टम लगाकर आप बिजली मामलों में आत्मनिर्भर बन सकते हैं। साथ ही आपको हर महीने भरी भरकम बिजली के बिल नहीं भरने पड़ेंगे और ना ही बिजली कटौती की समस्या होगी।
सोलर सिस्टम के तहत सब्सिडी कैसे मिलती है?
भारत सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को शुरू किया गया है। सरकार का लक्ष्य है की देश के 1 करोड़ घरों पर सोलर सिस्टम लगा सके। सरकार ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर उम्मीदवारों को सब्सिडी प्रदान करती है जिसके तहत उन्हें इसे खरीदने में लागत कम देनी होगी। बता दें आपने जितने वॉट का सोलर सिस्टम चुना है उस हिसाब से सरकार आपको सब्सिडी प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें- PM सूर्य घर योजना में कौन ले सकता है फायदा? योग्यता की पूरी लिस्ट यहां देखें!
क्या गांव में सोलर पैनल पर सरकारी सब्सिडी मिलती है?
जी हां गांव में सोलर पैनल लगाने पर सरकार सहायता के रूप में सब्सिडी प्रदान करती है। आपको बता दें देश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ कोई भी उठा सकता है। ग्रामीण इलाके के लोग हो अथवा शहरी इलाके के सभी इस स्कीम में पंजीकरण करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। अगर ग्रामीण परिवार के लोग ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को चुनते हैं तो उन्हें सरकारी सब्सिडी मिलती है। यह बिजली के खर्चे को कम करने में मददगार साबित होता है। एक और खास बात है इससे वातावरण में कोई भी प्रदूषण नहीं होता।