सोलर वाटर हीटर सब्सिडी के लिए कैसे करें अप्लाई, उत्तरप्रदेश में कितनी है सब्सिडी जानें

उत्तर प्रदेश में सोलर वाटर हीटर पर सरकार आकर्षक सब्सिडी दे रही है, जिससे बिजली बिल में बड़ी बचत हो सकती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें, डिस्कॉम चुनें, वेंडर सिलेक्ट करें और इंस्टॉलेशन पूरा होते ही नेट मीटर लगवाएं। सभी वेरिफिकेशन के बाद सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में बिजली खपत को कम करने और नवीनीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर वाटर हीटर के उपयोग पर सब्सिडी की सुविधा प्रदान कर रही है। ऐसे में यदि आप भी अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाकर हर महीने के बिजली बिल से रहत पाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन pmsuryaghar.gov.in घर बैठे ही आसान स्टेस्प में सोलर वाटर हीटर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है उत्तर प्रदेश में सोलर हीटर सब्सिडी और इससे मिलने वाले लाभ की पूरी जानकारी।

यह भी देखें: UTL 5kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा इतना खर्चा

सोलर बाहर हीटर पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

सर्दी का मौसम शुरू होते ही गीजर, हीटर और अन्य बिजली उपकरणों का अधिक इस्तेमाल होने लगता है, जिससे बिजली बिल भी बढ़ता है। हालाँकि अब अधिकतर घरों में सामान्य वाटर हीटर की जगह लोग सोलर वाटर हीटर का उपयोग कर रहे हैं, जिसे 50% सब्सिडी पर घरों में लगाया जा सकता है। इस सब्सिडी का लाभ केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा दिया जा रहा है, राज्य अनुसार यह सब्सिडी अलग-अलग हो सकती है।

उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार राज्य में रेजिडेंशियल कंज्यूमर को अधिकतम 30 हजार रूपये तक की स्टेट सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा केंद्र सरकार की सोलर रूफटॉप सब्सिडी भी मिलती है, जिसकी वजह से 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर कुल लाभ 1,08,000 रूपये तक पहुँच सकती है।

Also Readnovasys-greenergy-launches-650w-bifacial-topcon-solar-module

Novasys Greenergy Launches 650W Bifacial TOPCon Solar Module – Key Features Inside

यह भी देखें: क्या सोलर पैनल्स से आप अपने घर को ऊर्जा संकट से बचा सकते हैं? जानिए इसके अद्भुत फायदे!

कैसे करें सब्सिडी के लिए आवेदन?

  • सबसे पहले आप pmsuryaghar.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब “Apply for Rooftop Solar” पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको अपने राज्य (यूपी) और DISCOM के विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद बिजली कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल भरें।
  • अब मोबाइल पर आए ओटीपी को भरकर वेरिफाई करें।
  • इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स सही से फॉर्म में भरें।
  • अब पोर्टल पर रजिस्टर्ड वेंडर्स की पूरी लिस्ट मिल जाएगी।
  • अब अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार किसी एप्रूव्ड वेंडर्स का चयन कर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू करें।
  • सोलर सिस्टम लगने के बाद अपने DISCOM से नेट मीटर लगवाने के लिए आवेदन करें।
  • यह प्रक्रिया डिजिटल है और कुछ दिनों में पूरी हो जाती है।
  • सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन होते ही वेंडर पोर्टल पर इंस्टॉलेशन रिपोर्ट अपलोड कर देता है।
  • जिसके बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन होते ही मंजूरी मिलने पर सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

क्या है सोलर वाटर हीटर के लाभ?

  • सोलर हीटर लगवाने से पानी गर्म करने पर बिजली बिल नहीं आता।
  • छत पर सोलर हीटर लगवाने से लकड़ी और अन्य ईधन का उपयोग कम होगा।
  • यह हीटर पर्यावरण अनुकूल होते हैं क्योंकि इनसे कार्बन उत्सर्जन बेहद ही कम होता है।
  • एक बार लगवाने पर यह आपको कई सालों तक बिजली बिल से छुटकारा दिलाता है।

यह भी देखें: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक लाख घरों में लगेगा सोलर सिस्टम

Also ReadSuzlon, Adani Green या NTPC, किस स्टॉक में है दम?

Suzlon, Adani Green या NTPC Green – किस ग्रीन एनर्जी स्टॉक में है सबसे ज्यादा दम?

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें