Surana Solar Ltd पैनी स्टॉक 34 रुपये से कम की कीमत, दे सकता है बढ़िया रिटर्न

सुराना सोलर लिमिटेड के शेयर में कुछ महीने से काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। आजकल इस पैनी स्टॉक की कीमत 34 रूपए पर पहुंच चुकी है अब देखते हैं क्या यह आगे अच्छा रिटर्न देता है या नहीं।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है लेकिन फिर भी निवेशक इसमें खूब निवेश करते हैं। आजकल निवेशक पेनी स्टॉक खरीदना अधिक पसंद कर रहें हैं भले ये स्टॉक छोटे होते हैं लेकिन निवेशक इनसे जबरदस्त मुनाफा हासिल करते हैं। आज आपको इस लेख में हम सुराना सोलर लिमिटेड शेयर के बारे में बताने वाले हैं। क्योंकि इनकी कीमत आजकल 34 रूपए पर पहुंच चुकी है और इसे खरीदना आसान हो गया है। लेकिन क्या यह भविष्य में अच्छा रिटर्न देगा आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें- ₹5,000 के निवेश से कमाएं ₹50,000 – जानिए ऐसे सोलर स्टॉक्स की वैल्यू कैसे पहचानें

सुराना सोलर के स्टॉक का हाल

Surana Solar Limited नवीकरणीय क्षेत्र में काम करने वाली एक भारतीय कंपनी है। इसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। सौर ऊर्जा से जुड़े उपकरणों का निर्माण करके बेचती है। इसके साथ यह सोलर पैनल और सोलर लाइटिंग सिस्टम लगाने का भी कार्य करती है। यह एक पेनी स्टॉक कम्पनी है।

इस सोलर स्टॉक की कीमत आजकल कम हो गई है 4 जुलाई को यह 34 रूपए पर पहुंचकर बंद हुआ। इसमें आजकल थोड़ा उतार-चढ़ाव हुआ है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 65.38 रूपए तथा लो लेवल 27.02 रूपए रहा है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन और हाल ही की जानकारी

सुराना सोलर ने बताया कि उसे तिमाही में 0.71 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है जो की मार्च 2025 में जारी नतीजे के अनुसार है। वही कमाई में 72.82 प्रतिशत की गिरावट आई है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसे 0.06 करोड़ रूपए का ही फायदा हुआ जबकि पिछले वर्ष में नुकसान ही हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी की सालाना कमाई 119.09 प्रतिशत के बढ़कर 38.00 करोड़ रूपए हुई। यानी की तिमाही नुकसान हुआ लेकिन साल में प्रदर्शन बेहतर हुआ।

Also Readक्या 1kW सोलर पैनल से चल सकता है 1 टन AC? जानिए सच्चाई जो कोई इंस्टॉलर नहीं बताएगा!

क्या 1kW सोलर पैनल से चल सकता है 1 टन AC? जानिए सच्चाई जो कोई इंस्टॉलर नहीं बताएगा!

कंपनी ने हाल ही के महीने में कुछ बदलाव किए हैं आइए जानते हैं। आपको बता दें कंपनी ने अपनी पूरी सहायक कंपनी, सुराना टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को 4.15 करोड़ रूपए बेच दिया है।

यह भी पढ़ें- सबसे सस्ता सोलर शेयर कौन सा है? जानिए कम कीमत में बड़ा मुनाफा देने वाले स्टॉक्स

क्या इस पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम या सुरक्षित

पेनी स्टॉक भले ही कम कीमत पर ख़रीदे जा सकते हैं लेकिन जोखिम भी अधिक होता है। इनकी कीमतों में समय समय पर उतार चढ़ाव अधिक देखने को मिलते हैं। ऐसा नहीं है कि इनसे निवेशकों को लाभ नहीं होता है, जब ये बढ़ते हैं तो तेजी से और जब नीचे जाते हैं तो भारी नुकसान भी होता है।

लेकिन यदि आप सुराना सोलर स्टॉक खरीद रहें हैं तो आपको कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखना जरुरी है। मार्च 2025 तिमाही में कम्पनी को घाटा हुआ है। इसके राजस्व में भी गिरावट हुई है। इसके साथ ही इसमें लिक्विडिटी भी कम होती है आपको समय पर बेचने पर खरीदने वाला भी जल्दी नहीं मिलता।

Also Read2kW सोलर पैनल सिस्टम: कितनी बैटरी लगानी चाहिए और क्यों?

2kW सोलर पैनल सिस्टम: कितनी बैटरी लगानी चाहिए और क्यों?

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें