Suzlon में पैसा लगाया है? तो हो जाइए तैयार! सोमवार को शेयर में दिखेगा बड़ा धमाका, मर्जर को NSE-BSE की हरी झंडी

हाल ही में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को NSE-BSE की हरी झंडी मिल गई है। सोमवार को इसके शेयर में उछाल आने की सम्भावना है जो कि निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

Suzlon में पैसा लगाया है? तो हो जाइए तैयार! सोमवार को शेयर में दिखेगा बड़ा धमाका, मर्जर को NSE-BSE की हरी झंडी

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को 4 जुलाई यानी की शुक्रवार के दिन एनएसी और बीएसई की ओर से कोई आपत्ति नहीं का लेटर मिल गया है। कम्पनी ने अच्छी खबर बताते हुए कहा है कि उसे पुनर्गठन के प्रस्ताव पर अप्रूवल मिल गया है। यह कंपनी और इसके निवेशकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। आपको बता दें सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड भारत में पवन ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है। इस जानकारी मिलने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि आज सोमवार के दिन शेयर में बड़ा उछाल देखा जा सकता है।

यह भी देखें- सबसे सस्ता सोलर शेयर कौन सा है? जानिए कम कीमत में बड़ा मुनाफा देने वाले स्टॉक्स

पुर्नगठन योजना क्या है?

पुर्नगठन योजना के तहत सुजलॉन कंपनी अपने कारोबार में बदलाव करके इसे और भी बेहतर करना चाहती है। यह जो मंजूरी मिल है वह सुजलॉन की एक योजना है जो कि मई 2023 में पास हुई थी। मंजूरी कंपनी के कारोबार में बढ़ोतरी के काम आ सकती है। यह योजना का महत्वपूर्ण भाग है सुजलॉन एनर्जी अपनी ही एक और कम्पनी, सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड, को पूरी तरीके से अपने कारोबार में मिलाने वाली है। यानी की सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज अब सुजलॉन एनर्जी का हिस्सा ही बनने वाली है।

मंजूरी मिलने के बाद क्या होगा?

कंपनी को NSE और BSE से तो मंजूरी मिल ही गई है लेकिन अब नेशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। जब तक NCLI द्वारा अप्रूवल नहीं मिलता है तब को दोनों कंपनी एक साथ नहीं जुड़ पाएंगी। कंपनी ने बताया कि वह यह फैसला अपने कारोबार को बड़ा और विस्तार हो सके लिए उठा रही है। जब ये दोनों कंपनी एक साथ जुड़ जाएंगी तो इनका कारोबार मजबूती और बढ़िया तरीके से चलेगा।

Also Readअब मोबाइल चार्ज करने के लिए भी सूरज से बिजली! देखिए नई डिवाइस

अब मोबाइल चार्ज करने के लिए भी सूरज से बिजली! देखिए नई डिवाइस

क्या कहना है स्टॉक एक्सचेंज का?

स्टॉक एक्सचेंजों से सुजलॉन को अप्रूवल तो मिल गया है लेकिन इस पर उनके द्वारा नियम बताए गए हैं जो कंपनी को मानने होंगे। कंपनी को सेबी के सभी नियमों का पालन करना है। यदि कंपनी पर कोई पुराना केस अभी भी चल रहा है अथवा वसूली तो इसकी जानकारी पहले से ही बतानी होगी। जब प्रस्ताव सेबी के पास जाता है तो उसके बाद उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।

इस खबर के बाद शेयर में काफी तेजी हुई थी और यह 65.65 रूपए लेवल पर बंद हुआ। अब आज देखते हैं कि मार्केट खुलने के बाद शेयर कितना अधिक उछाल करता है या नहीं।

Also Readखराब सोलर पैनल को सही कैसे करें? देखें खराब होने का कारण और सही करने का तरीका

खराब सोलर पैनल को सही कैसे करें? देखें खराब होने का कारण और सही करने का तरीका

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें