SUZLON एनर्जी के शेयर में आई गिरावट, कंपनी को मिली चेतावनी

शेयर बाजार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सुजलॉन एनर्जी ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ साल में तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

SUZLON एनर्जी के शेयर में आई गिरावट, कंपनी को मिली चेतावनी
SUZLON एनर्जी

भारत में बहुत बड़ा पावर सेक्टर का बाजार फैला हुआ है, यहाँ नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर की प्रसिद्ध कंपनियों में SUZLON एनर्जी का नाम प्रसिद्ध है। यह मुख्य रूप से विंड एनर्जी एवं सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनी है। इस कंपनी का मुख्य पुणे महाराष्ट्र में स्थित है। कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 181.08% का शानदार रिटर्न प्रदान किया गया है, कंपनी में निवेश कर बढ़िया निवेशकों को प्राप्त हुआ हुआ है।

SUZLON एनर्जी शेयर में आई गिरावट

3 अक्टूबर को शेयर बाजार में SUZLON एनर्जी के शेयर में 5% की गिरावट दर्ज की गई है, कंपनी का यह शेयर अभी 75.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने आज 78.60 रुपये का हाई प्राइस भी छू लिया था। यह बाजार खुलने पर 76.74 रुपये पर खुला था।

कंपनी के शेयर का बाजार पूंजीकरण 1.03 लाख करोड़ रुपये है, इसमें P/E रेस्यू 118.84 है। SUZLON एनर्जी के शेयर की पिछले 52 हफ्तों की अधिकतम कीमत 86.04 रुपये है, जबकि इस शेयर की सबसे कम कीमत इस अवधि में 25.75 रुपये तक पहुंची है।

SUZLON एनर्जी को मिली BSE एवं NSE की चेतावनी

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE एवं नेशलन स्टॉक एक्सचेंज NSE ने SUZLON एनर्जी को वार्निंग लेटर दिया है। कंपनी के शेयर में आई इस गिरावट का कारण मिडिल ईस्ट में आए तनाव को बताया जा रहा है। शेयर में आई गिरावट के कारण कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू भी घट गई है।

NSE एवं BSE द्वारा कंपनी को इसलिए चेतावनी दी गई है, क्योंकि SUZLON एनर्जी ने सेबी के नियमों का पालन नहीं किया है। इस चेतावनी के अनुसार सुजलॉन एनर्जी ने लिस्टिंग एवं LODR के नियमों का पालन नहीं किया है, ऐसे में कंपनी को वार्निंग लेटर मिलन स्वाभाविक है।

Also ReadTop 5 Green Energy Companies in India: भारत की टॉप 5 ग्रीन एनर्जी कंपनियों के स्टॉक के बारे में जानें

Top 5 Green Energy Companies in India: भारत की टॉप 5 ग्रीन एनर्जी कंपनियों के स्टॉक के बारे में जानें

BSE एवं NSE का नोटिस

BSE एवं NSE द्वारा दिए गए नोटिस के अनुसार सुजलॉन एनर्जी के जून में आयोजित एनालिस्ट कॉल की डिटेल एक एक्सचेंज को समय पर नहीं दिया गया है, साथ ही इंडिपेंडेंट डाइरेक्टर के इस्तीफे की जानकारी भी नहीं दी गई है। इनके द्वारा कहा गया है की कंपनी को कॉर्पोरेट गवर्नेंस का पालन करना चाहिए। एवं यदि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई जाती है तो इस पर गंभीरता से विचार कर कार्यवाही की जाएगी।

SUZLON एनर्जी पर ब्रोकरेज की राय

वैश्विक ब्रोकरेज मार्गण स्टेनली ने हाल ही में इस कंपनी के स्टॉक पर अपना बयान दिया है। कंपनी को ओवरवेट की रेटिंग से हटाकर इक्वलवेट की नई रेटिंग दी है। इनके द्वारा SUZLON एनर्जी के शेयर का टारगेट प्राइस पर 88 रुपये तक हो सकता है। शेयर बाजार में इस साल धमाका करने वाले शेयर में यह शमिल है।

इस साल अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने अपने निवेशकों को 95.15% का रिटर्न प्रदान किया है। यह कंपनी भारत सहित विदेशों में भी कुशलता से कार्य कर रही है। शेयर में निवेश करने से पहले ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें और शेयर एक्सपर्ट से राय जरूर प्राप्त करें।

Also Readनई तकनीक वाले सोलर डुप्लेक्स से बिजली भी बनेगी और गर्म पानी भी मिलेगा, कीमत मात्र 20 हजार रुपये, देखें

नई तकनीक वाले सोलर डुप्लेक्स से बिजली भी बनेगी और गर्म पानी भी मिलेगा, कीमत मात्र 20 हजार रुपये, देखें

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें