Suzlon Energy के शेयरों में आ रही लगातार गिरावट, एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं जानें

शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। इस वजह से शेयर लाल निशान में बंद हुए। इस गिरावट को देखकर एक्सपर्ट ने निवेशकों को अपना सुझाव दिया है।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

Suzlon Energy के शेयरों में आ रही लगातार गिरावट, एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं जानें

शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर जाकर बंद हुए। इसी तरह सुजलॉन एनर्जी के शेयर में काफी गिरावट देखि गई है। शाम को इसका शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 63.63 रूपए कीमत पर जाकर बंद हुआ। गिरावट से निवेशक काफी चिंतित दिखे हैं। एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को अपनी अपनी राय साझा की है कि उन्हें अगला टारगेट प्राइस क्या रखना चाहिए। आइए लेख में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- JSW Energy की सब्सिडियरी ने Solar Energy Corp से किया करार, फिर भी गिरा शेयर! जानें वजह

सुजलॉन शेयर पर एक्सपर्ट्स ने दी अपनी राय

सुजलॉन शेयर के टारगेट प्राइस को लेकर विशेषज्ञों ने निवेशकों को अपनी अपनी सलाह दी है।

  • सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर बोनान्जा के दुर्मिळ विठलानी का कहना है कि मई के महीने में शेयर में उछाल हुआ है जबकि जून में थोड़ा गिरावट देखि गई। यदि शेयर 61 रूपए बना रहता है तब तो ठीक है। लेकिन आगे के लिए शेयर की 74 रूपए पहुंच सकती है।
  • गिरावट के कारण रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह का कहना है कि शेयर अभी टूटकर 62 रूपए जा सकता है। उन्होंने इसका रेसिस्टेंस 68 रूपए बताया है।
  • इस पर आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि शेयर 62 पर मजबूती से रह सकता है और इसका रेसिस्टेंस 68 रूपए हो सकता है।

सुजलॉन एनर्जी ने दी जानकारी

हाल ही में सुजलॉन एनर्जी ने जानकारी दी है कि 21 जुलाई 2025 को मद्रास उच्च न्यायलय ने एक आदेश जारी किया, जिसके तहत अयोग्य इनपुट टैक्स क्रेडिट इल्जाम को अस्वीकृत कर दिया गया है यह जीएसटी फाइलिंग से सम्बंधित था।

Also ReadGood News: अब सोलर सिस्टम चलेगा 30 साल तक बिना किसी परेशानी के, नहीं होगा खराब, शुरू हुई नई टेक्नोलॉजी

Good News: अब सोलर सिस्टम चलेगा 30 साल तक बिना किसी परेशानी के, नहीं होगा खराब, शुरू हुई नई टेक्नोलॉजी

कम्पनी के बारे में

सुजलॉन एनर्जी भारत की एक प्रसिद्ध स्वच्छ ऊर्जा निर्माण करने वाली कंपनी है। यह पवन टरबाइन का निर्माण करके पवन ऊर्जा बेचने का कार्य करती है। कंपनी में प्रमोटरों ही हिस्सेदारी 11.74% है। 52 वीक में इसके शेयर का हाई लेवल 86.04 रूपए तथा लो लेवल 46.15 रूपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 86.92KCr है।

Also ReadEpyz सोलर फ्लड लाइट: ऑटोमैटिक LED लैंप, वाटरप्रूफ डिजाइन और रिमोट कंट्रोल के साथ – अब घर-गॉर्डन रहेगा हमेशा रोशन!

Epyz सोलर फ्लड लाइट: ऑटोमैटिक LED लैंप, वाटरप्रूफ डिजाइन और रिमोट कंट्रोल के साथ – अब घर-गॉर्डन रहेगा हमेशा रोशन!

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें